युवा कांग्रेस दल्लीराजहरा ने किया मोदी सरकार का पुतला दहन
दल्लीराजहरा । मंगलवार को युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के आदेशानुसार,बालोद जिला युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकड़ॆ के निर्देशानुसार एवं डोंडीलोहारा विधानसभा अध्यक्ष भरत देवांगन के नेतृत्व में दल्लीराजहरा युवा कांग्रेस द्वारा आज केंद्र सरकार द्वारा ईडी के दुरुपयोग करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया।
ज्ञात हो कि कांग्रेस के 85वे राष्ट्रीय अधिवेशन में बाधा डालने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार में बैठी भाजपा सरकार द्वारा ईडी का सहारा लेते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रमुख नेताओ के यहाँ छापा मारकर सिर्फ परेशान करने की कोशिश की जा रही और
,जिसके विरोध में दल्ली राजहरा युवा कांग्रेस द्वारा आज दल्ली राजहरा स्थित जैन भवन चौक में सरकारी तंत्र ईडी के दुरुपयोग करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया गया। इस पुतला दहन कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष शिबू नायर,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक बांबेश्वर,विवेक मसीह,चंदन ठाकुर,नीरज साहू,हेमंत पटेल, अदिभ भगत,विकास जैन,मुकेश पटेल,खिलेष पटेल,राज साहू,स्वप्निल तिवारी,परितोष हंसपाल,विनय देवांगन,जसविंदर सिंह गिल आदि बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।