Thu. Sep 19th, 2024

नव नियुक्त सोसायटी अध्यक्षों को विधायक संगीता सिन्हा ने नियुक्ति पत्र किया वितरण

बालोद। बालोद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेवा सहकारी सोसाइटी के नव नियुक्त मनोनीत अध्यक्षों को नियुक्तिपत्र का वितरण बालोद विधानसभा क्षेत्र के विधायक संगीता सिन्हा के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ ।

इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रम कल्याण बोर्ड की सदस्य कृषणा दुबे जी,व पी पी सी डेलीगेट की सदस्य संजय चन्द्राकर ने की। कार्यक्रम की शुरुआत देश के पहली महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि के साथ लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जयंती पर फोटो पर माल्यार्पण से किया गया। जिसके पश्चात विधायक ने नव नियुक्त सोसाइटी अध्यक्षों को संबोधित करते हुए किसानों के प्रति सोसाइटी अध्यक्षों को कर्तव्योंऔर जिम्मेदारी से अवगत कराते हुवे कहा कि किसानों को किसी प्रकार का समस्या का सामना न करना पड़े।


उद्बोधन के पश्चात सोसाइटी अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र वितरण का प्रारंभ किया। जिसमें बालोद सोसायटी से पुरषोत्तम पटेल पाररास से चंद्रशेखर साहू, तरौद रोममलाल यादव , सांकरा मुरारी सुकतेल, परसोदा, रामचंद्र नेताम पीपरछेड़ी, गजेंद्र भेड़िया निपानी, अगरसिंह साहू मेडकी, भूषण लाल श्रीवास्तव बेलमांड, दिनेश साहू पोंडी, द्रोणाचार्य साहू बरही, जनार्दन निषाद साकरा(क) संतोष धनकर , पुराणिक साहू लाटाबोड़, वीमलेश साहू को सहकारी सोसायटी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौपते हुए नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
इस कार्यक्रम में ब्लाक अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी ,अनिल यादव नगर पालिका अध्यक्ष रोहित सागर महा महामंत्री ,कमलेश श्रीवास्तव विधायक प्रतिनिधि, बंटी शर्मा पूर्व शहर अध्यक्ष, प्रशांत चंद्राकर ,हेमंत यादव, गंगा साहू, दीपक यादव, मुकेश मरकाम, राजेंद्र सुनकुटिया, अश्वनी साहू ,अवधेश ,आनंद राजपूत ,रुपेश यादव, गिरीश यादव, सुनील मंडावी ,तेजराम उकेश मंडावी, ओमप्रकाश देशमुख, समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

गुरुर में भी हुआ वितरण

नवनियुक्त 20 सोसाइटी अध्यक्षों को विधायक द्वारा दिया गया नियुक्ति पत्र

गुरुर के रेस्ट हाउस में नव मनोनीत 20 सोसाइटी अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। सभी को बधाई देते हुए विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि भूपेश बघेल मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद से आप सभी को किसानों की सेवा करने का मौका मिला है। यह चुनावी साल भी है इसलिए बड़ी जिम्मेदारी के साथ आप लोगों को अपना कार्य करना है। सोसाइटी में निगरानी बनाए रखना है। किसी भी तरह की समस्या शिकायत नहीं आनी चाहिए। मेरे संजारी बालोद क्षेत्र में ऐसी खरीदी हो कि एक रिकॉर्ड बन जाए । उन्होंने नए नियुक्त अध्यक्षों से कहा कि कोई भी पहले से सीख कर नहीं आया रहता है धीरे-धीरे अनुभव होता है इसलिए उन्होंने अपने क्षेत्र के पुराने अध्यक्ष भगवान दास से मार्गदर्शन लेते रहने की अपील भी की।

ये बने हैं अध्यक्ष

गुरूर भूषण पुरी गोस्वामी, खुदनी- जीवित हिरवानी, दर्रा हीरामन लाल साहू, धनोरा कुंजलाल देहारी, घोघोपुरी- खिलेश्वर केहरी, सुर्रा पुनाराम साहू, सोरर- मनोज कुमार साहू, कंवर कुलेश्वर ढीमर,पलारी पूर्णेश्वर अडील, अरकार दिलीप केशरवानी बासीन- मेघुराम साहू मोखा- जिधन सिन्हा, हितेकसा हलालखोर ठाकुर, कोचवाही विष्णु राम ठाकुर, मोहारा बहुर सिंह धनकर ,कनेरी रेखराम यादव अरमरीकला- दिनेश कुमार साहू मिर्रीटोला भगवान दास मुरचुलिया धनेली- लाल खान फागुनदाह- धीरपाल चंद्राकर बनाये गए हैं। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष तामेस्वर साहू, प्रभात ध्रुवे, नौशाद खान, केदार देवांगन, दुर्गु सिन्हा, शादिक अली, सुमित, किशोर साहू, समस्त जनपद सदस्य, टोमन साहू, पुरण दाऊ , यूथ कांग्रेस व वरिष्ठ कांग्रेस गण उपस्थित रहे व इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किए।

Related Post

You cannot copy content of this page