डौंडीलोहारा में पेंशनरों की आवश्यक बैठक 5 नवम्बर को
डौंडीलोहारा । छत्तीसगढ़ पेंशनर समाज की अतिआवश्यक मासिक बैठक दिनांक 5 नवंबर 2022 को पेंशन भवन डौंडीलोहारा में 11.30 बजे से रखी गई है, पेंशनर समाज के तहसील अध्यक्ष सिया राम शार्वा ने बताया कि छत्तीसगढ़ पेंशनर समाज शाखा डौंडीलोहारा के पेंशनरों का सन् 2023 के लिए जीवित रहने का प्रमाण पत्र 1 नवंबर 2022 दिन मंगलवार से 5 नवंबर 2022 दिन शनिवार तक समय 11.30 बजे से 2 बजे तक पेंशन भवन में जीवित रहने का प्रमाण पत्र भरवाया जाएगा। इसलिए पेंशनर अपने साथ स्वयं का पासपोर्ट साईज फोटो, पीपीओ, आधार कार्ड, पेनकार्ड, मोबाइल नंबर, एवं पेंशन पास बुक की फोटो कॉपी लाना अनिवार्य है। सभी प्रमाण पत्र स्व प्रमाणित होगा। तत्पश्चात बैंक में जमा किया जाएगा। 5 नवंबर के मासिक बैठक में सदस्यता, आय व्यय की जानकारी, एवं व्यक्तिगत समस्या पर भी चर्चा की जाएगी। मारी देवरी बंगला तहसील के लिए पेंशनरों की तदर्थ समिति का गठन किया जाएगा। बैठक में संरक्षक संतराम सुधाकर, अध्यक्ष सिया राम शार्वा, उपाध्यक्ष शारदा प्रसाद शर्मा, सचिव नौशाद राम गंगबोईर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी कोषाध्यक्ष कामता प्रसाद साहू ने दी।