November 23, 2024

जगन्नाथपुर सरपंच ने किया माताओं को हलषष्ठी व्रत के लिए पसहर चावल का वितरण

बालोद। ग्राम जगन्नाथपुर के सरपंच अरुण साहू ने गांव की माताओं को हल षष्टि व्रत के लिए पसहर चावल का वितरण किया। ज्ञात हो कि उक्त चावल का सेवन माताए व्रत के दौरान करती है। सामान्य चावल का सेवन इस दौरान निषेध रहता है।माताएं अपने बच्चों के दीर्घायु के लिए यह व्रत रखती हैं। माताओं के प्रति सम्मान बढ़ाने और उनसे आशीर्वाद पाने के लिए सरपंच अरुण साहू जब से चुनाव जीते हैं तब से लगातार तीन साल उक्त चावल का वितरण कर रहे हैं। इस क्रम में इस साल की हलषष्ठी के पूर्व उन्होंने शुक्रवार को गांव में स्वयं घूमकर माताओं को पसहर चावल का वितरण किया। ज्ञात हो कि पसहर चावल पर भी महंगाई भारी रहती है। जिसे देखते हुए कई माताओं को इसे खरीदने में भी आर्थिक परेशानी होती है। लेकिन निशुल्क सरपंच द्वारा इस चावल दिए जाने से माताओं को राहत मिल रही है। पसहर चावल वह है जो बिना हल जूते स्वयं से उगते हैं। हलषष्ठी पूजा में इसका विशेष महत्व है क्योंकि इस पूजा के द्वारा बिना हल से जुते हुए अनाजों का भोग लगाया जाता है।

You cannot copy content of this page