अनुसूचित जनजाति शासकीय विकास संघ जिला बालोद ने मनाया आदिवासी दिवस, नपा अध्यक्ष ने की घोषणा- बूढ़ा तालाब के पास आदिवासी शहीदों के नाम पर बनेगा पार्क
बालोद| छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय विकास संघ जिला बालोद के तत्वाधान में 9 अगस्त को बस स्टैंड स्थित पुराना रैन बसेरा हॉल में विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास चोपड़ा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बालोद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ देवेंद्र महाला केंद्रीय अध्यक्ष हल्बा आदिवासी महासभा बालोद ने की। विशिष्ट अतिथि के रुप में चंद्रेश ठाकुर जिला जनसंपर्क अधिकारी, नरेश कुमार मंडावी प्राचार्य, सियाराम महाप्रबंधक एवं उद्योग, डॉ आरके श्रीमाली, तेजराम कोमिया प्राचार्य थे। एस बैक प्राचार्य, डॉ बीएल सेवानिवृत्त सीएमएचओ, आरके अलेद्र प्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, भुनेश्वरी ठाकुर पूर्व जिला पंचायत सदस्य, धनेश्वरी ठाकुर पार्षद नीतेश्वरी ठाकुर अध्यक्ष जिला गोंडवाना समाज, कामिनी मंडावी सरपंच बरबसपुर उपस्थित थे। मुख्य अतिथि चोपड़ा के द्वारा सर्वप्रथम शहीद वीर नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समाज झंडा का ध्वजारोहण किया गया।
उन्होंने अपने उद्बोधन में आदिवासी समाज के विकास के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयोजनों का प्रशंसा करते हुए घोषणा की, कि एक बूढ़ा तालाब के पास में आदिवासी शहीदों के नाम पर पार्क का निर्माण किया जावेगा एवं पुराना रैन बसेरा का नामकरण भी आदिवासी क्रांतिवीर के नाम पर रखा जाएगा। जिला अध्यक्ष द्वारा प्रतिवेदन पेश करते हुए कहा कि हमारा संगठन आदिवासी समाज के उत्तरोत्तर प्रगति प्रगति के लिए कार्य सब मिलकर करेंगे। साथ ही नरेश कुमार मंडावी, चंद्रेश ठाकुर के द्वारा भी उद्बोधन करते हुए समाज को आगे बढ़ाने की बात कही। आराधना बालिका मानस परिवार कुंदरू पारा बालोद के द्वारा संगीतमय प्रस्तुति देते हुए राज्य गीत की प्रस्तुति दी गई एवं आदिवासी बालिका डांस ग्रुप वालों के द्वारा रिमिक्स आरती कुमारी गीता द्वारा गोंडी गीत के साथ नृत्य की प्रस्तुति दी। मंच संचालक राजेश पिस्दा एवं किशोर राय के द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में कमलेश राम ध्रुव, जितेंद्र, अश्वनी नायक, ईश्वरलाल, बीएस मानकर का सहयोग रहा।