22 जुलाई को खाद संकट को लेकर जिले के सभी सोसाइटी में तालाबंदी व बिजली कटौती पर दफ्तर घेराव करेंगे भाजपाई
बालोद। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु देव साय, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्यामबिहारी जायसवाल के आह्वान पर, प्रदेश मंत्री राकेश यादव जिला प्रभारी केदार नाथ गुप्ता, जिलाध्यक्ष बालोद कृष्णकांत पवार के आदेशानुसार, एवं प्रदेश मंत्री किसान मोर्चा पवन साहू, भाजपा किसान मोर्चा, जिलाध्यक्ष तोमन साहू के मार्गदर्शन में, प्रत्येक मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में 22 जुलाई को सभी सोसाइटी में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं तालाबंदी की जाएगी। किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष तोमन साहू ने बताया कि भाजपा व किसान मोर्चा जिला बालोद के, समस्त मंडल अध्यक्ष, मंडल में निवासरत जिला पदाधिकारी,मोर्चा प्रकोष्ठ के सभी भाजपा पदाधिकारी गण, किसानो हित में सहयोग प्रदान कर, कार्यक्रम को सफल बनाने मे धरना प्रदर्शन करेंगे। छत्तीसगढ़ के किसानों को खाद की संकट, रसायनिक खादो की कालाबाजारी, एवं अघोषित बिजली कटौती की समस्या के समाधान करने हेतु जिले के प्रत्येक सोसायटी में उक्त एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं “ताला बंदी” तथा मंडल अंतर्गत सब स्टेशन एवं डिविजन ऑफिस या विद्युत विभाग में जाकर बिजली कटौती के विषय में, प्रदेश के कांग्रेस सरकार के खिलाफ, विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।सभी किसानों की हक की लडाई में अपना पुरजोर समर्थन देंगे। जिले के समस्त सोसाइटी एवं सब स्टेशनों मे (मंडल स्तर पर) प्रत्येक मंडल में प्रभारी की नियुक्ति की गई है। बालोद शहर में शरद ठाकुर,कमलेश सोनी बालोद ग्रामीण – राकेश यादव छोटू, सुरेंद्र देशमुख, गुरुर – त्रिलोकी साहू, टुकेश्वर् पाण्डेय, गुंडरदेही में ठाकुर राम चन्द्राकर, पुष्पेंद्र, अर्जुन्दा में नरेश यदु, रोमन सोंनकर, खेरथा में किशोरी साहू, चेमन देशमुख, लोहारा में देवेंद्र जयसवाल, देव लाल ठाकुर अनिता कुमेटी, होरी लाल रावटे ,दल्ली राजहरा – सुदेश सिंह, सोंमेंश साहू प्रभारी होंगे। भाजपा शहर मंडल बालोद के अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर और महामंत्री संतोष कौशिक ने कहा कि 22जुलाई शुक्रवार को 11 बजे विद्युत मंडल कार्यालय बालोद का व दोपहर 2 बजे शासकीय खाद सोसाइटी गंजपारा बालोद का घेराव किया जाएगा।