A DIGITAL MEDIA

बालोद जिले (छत्तीसगढ़) का विश्वसनीय डिजिटल मीडिया 9755235270/7440235155

Advertisement

कसहीकला में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन 4 अप्रैल से

बालोद। ग्राम कसहीकला(बासीन) में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन 4 से 12 अप्रैल तक किया गया है। जिसमें भागवताचार्य लेख राम शांडिल्य निवासी ग्राम सांकरा जगन्नाथपुर होंगे। आयोजनकर्ता अखंड ज्वाला ज्योति मानव सेवा समिति व ग्रामवासी है। भागवत परायनकर्ता संत भूपाल दास महाराज होंगे। कथा दोपहर 1 से शाम 6 बजे तक चलेगी। 4 अप्रैल को गोकर्ण व्याख्यान, वेदी पूजन, कलश पूजन होगा 5 को अवतारों की गणना, सृष्टि की गाथा, कदम चरित्र, 6 को सती चरित्र, ध्रुव चरित्र, 7 को ध्रुव के वंशज की गाथा, जड़ भरत की कथा, प्रहलाद चरित्र, 8 को गजेंद्र मोक्ष, समुद्र मंथन, वामन अवतार, कृष्ण जन्म, 9 अप्रैल को कन्हैया का बाल चरित्र, रुक्मणी विवाह, 10 अप्रैल को शम्बराशूर वध, 16108 पटरानी की कथा, सुदामा चरित्र, 11 अप्रैल को द्रौपति स्वयंवर, बरबरी कथा, भगवान की परमधाम, परीक्षित मोक्ष, तुलसी वर्षा, चढ़ोत्तरी, शोभायात्रा होगी। 12 अप्रैल को गीता हवन कपिला तर्पण व समापन होगा।

You cannot copy content of this page