बालोद के नए एसपी के चार्ज लेते ही शराब- सट्टा पर नकेल में तेजी
बालोद। जिले में नए एसपी गोवर्धन राम ठाकुर ने पदभार संभाल लिया है। तो वहीं इसके पूर्व पदस्थ रहे एसपी सदानंद कुमार का नारायणपुर तबादला हो गया है। गोवर्धन राम ठाकुर भिलाई में बटालियन से ट्रांसफर होकर यहां आए हैं। उन्होंने चार्ज लेते ही बालोद जिले में जुआ शराब सट्टा पर लगातार कार्यवाही शुरू कर दी है। थाना प्रभारियों की बैठक लेकर अपराधियों पर नकेल के निर्देश दिए गए हैं। चार्ज लेने के साथ सभी थाना प्रभारियों से परिचय लेकर सभी को गंभीरता से काम करने के लिए कहा गया है। जिसका असर देखने को भी मिल रहा है और अलग-अलग थाना क्षेत्र में शराब कोचियों की धरपकड़ भी शुरू हो गई है। जिसके तहत जगन्नाथपुर सहित अन्य गांव में पुलिस की टीम भी दबिश दी है। बता दें कि इसके पूर्व पदस्थ रहे एसपी सदानंद कुमार भी लगातार जुआ शराब सट्टा पर कार्रवाई करते रहे हैं तो वही हाल ही में उन्होंने निपानी के चर्चित बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी के अजय भेड़िया को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी। नए एसपी ने भी कार्यवाही लगातार जारी रखने की बात कही है।
ये भी पढ़ें