आक्रोश बरकरार- हिंदुओ के ऊपर कार्यवाही को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने,मुख्यमंत्री भुपेश बघेल व मोहम्मद अकबर का फूंका पुतला,विश्व हिन्दू परिषद के नेतृत्व में पूरे बालोद जिले के शहर,नगर,ग्राम स्तर पर विरोध प्रदर्शन जारी
12 नवम्बर को बालोद जिले के सभी ब्लाकों में होगा पुतला दहन
बालोद/ डौण्डी लोहारा । हिंदुओ के खिलाफ कवर्धा ध्वज मामले को लेकर लगातार कार्यवाही व एफआईआर करने व दोषियों के खिलाफ कार्यवाही न कर हिन्दू धर्म से जुड़े लोगों को जेल में डालने की कार्यवाही के विरोध में बालोद जिला में विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में जिले के गुरुर,गुंडरदेही, दल्ली राजहरा ,खेरथा,अर्जुन्दा डौण्डी लोहारा संबलपुर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में भी विरोध प्रदर्शन हुआ व मुख्यमंत्री भुपेश बघेल व मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर का पुतला दहन किया गया।जिसमें विश्व हिंदू परिषद व हिन्दू संगठनों के लोग शामिल हुए
छत्तीसगढ़ में विहिप व बजरंग दल सहित अन्य हिन्दू संगठन व हिंदूवादी नेताओ की अगुवाई में 3 व 5 अक्टूबर को कवर्धा में हुए ध्वज के अपमान को लेकर घटित मामले पर प्रदेश सरकार के मंत्री व क्षेत्रीय विधायक मोहम्मद अकबर पर हिंदुओ के खिलाफ कार्यवाही व प्रशासन के माध्यम से अपराध दर्ज कर जेल भेजने को लेकर पूरे प्रदेश में हिंदू संगठन व हिंदू नेताओ में मंत्री के खिलाफ सरकार के खिलाफ बड़ा आक्रोश बना हुआ है। पहले भी पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन किया गया व मंत्री अकबर को हटाने की मांग की गई पर सरकार ने इस ओर पहल नही किया। जिसके विरोध में बुधवार को पुतला दहन किया गया। इसी क्रम में ग्राम संबलपुर बाजार चौक मुख्य मार्ग में मुख्यमंत्री व मंत्री अकबर का पुतला जलाया गया। इसमे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवलाल ठाकुर ,बलराम गुप्ता विश्व हिंदू परिषद बालोद जिला अध्यक्ष, दुष्यन्त गिरी गोस्वामी अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद डौण्डी लोहारा, कौशल शर्मा,वीरेंद्र अजनबी,रेमन अटल,जीवराखन कौमार्य,हीरा ठाकुर,धर्मेंद्र निषाद जिला धर्म प्रचार प्रमुख ,विजय लोहेन्द्र,यसवंत बंजारे, रेन साहू, रमेश,गौतम,लीलाधर,अनिल,रोहिदास,देवराज,मनोज,केवल,रोशन पटेल, भोज यादव ,केवल सहारे,दिनेश ,रामविलास,सहित विश्व हिंदू परिषद के अन्य कार्यकर्ता व हिन्दू संगठन के लोग शामिल हुए । जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद बलराम गुप्ता ने कहा प्रदेश सरकार के द्वारा 3 अक्टूबर के बाद से हिदुओ के ऊपर लगातार एफआईआर कर जेल भेजा जा रहा है। और यह सरकार चुप बैठी है। लेकिन हिन्दू समाज अब चुप नही बैठेगा।हिंदुओ के ऊपर अब अत्याचार सहन नही किया जाएगा। आगे आंदोलन को और बढ़ाया जाएगा।