जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए 03 अक्टूबर को कोविड टीकाकरण केन्द्रों की ये है जानकारी


बालोद – कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत 03 अक्टूबर 2021 को जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एस.के. सोनी ने बताया कि विकासखंड बालोद अंतर्गत टाउनहाल बालोद, प्राथ.स्वा.केन्द्र सांकरा, ग्राम पंचायत परसदा ज., ग्राम पंचायत बरही, प्राथ.स्वा.केन्द्र लाटाबोड, ग्राम पंचायत देवी नवागांव, प्राथ.स्वा.केन्द्र पीपरछेडरी, ग्राम पंचायत निपानी, विकासखंड डौण्डी अंतर्गत सामु.स्वा. केन्द्र डौण्डी प्राथ. स्वा. केन्द्र चिखलाकसा, उप स्वा.केन्द्र रजही, वार्ड नं. 18 दल्ली राजहरा,वार्ड नं. 09 दल्लीराजहरा, विकासखंड डौण्डीलोहारा अंतर्गत अरजपूरी, प्राथ् .स्वा.केन्द्र सुरेगांव, प्राथ.स्वा.केन्द्र देवरी, प्राथ.स्वा.केन्द्र दुबचेरा, सामु.स्वा.केन्द्र डौण्डीलोहारा, विकासखंड गुंडरदेही अंतर्गत सामु.स्वा. केन्द्र. गुंडरदेही, सामु.स्वा.केन्द्र अर्जुन्दा, मुंडरा, पायला, बरबसपुर, पिनकापार, विकासखंड गुरूर अंतर्गत् प्राथ स्वा केन्द्र पुरूर, प्राथ. स्वा.केन्द्र, पलारी, प्राथ. स्वा. केन्द्र गुरूर, प्राथ. स्वा.केन्द्र बोडरा, प्राथ.स्वा.केन्द्र अरमरीकला में टीकाकरण किया जाएगा।

You cannot copy content of this page