राजीव गांधी बाल भविष्य सुरक्षा प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा नवमी में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित,प्रवेश परीक्षा 10 अक्टूबर को
नगरी-धमतरी। कार्यालय आयुक्त आदिम जाति अनुसूचित जाति विकास इन्द्रावती भवन अटल नगर नवा रायपुर छत्तीसगढ़ के पत्र क्रमांक /प्रयास 114/2021-2122/3640 नवा रायपुर दिनाकं 17.09.2021 के अनुक्रम में तथा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग धमतरी के पत्र क्रमांक 3159 दिनांक 23.09.2021 में दिए निर्देशानुसार राजीव गाँधी बाल भविष्य सुरक्षा प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9 वी में प्रयास बालक/कन्या आवासीय विद्यालयों के 1155 रिक्त सीट (राज्य स्तर पर) में प्रवेश हेतु जिले के सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय धमतरी में विकासखंड स्तर पर प्राप्त आवेदन पत्रों को संकलित कर जिला कार्यालय में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 04.10.2021 निर्धारित की गयी है | इस सम्बन्ध में आदिवासी विकासखंड नगरी के विकासखंड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह ने बताया कि राजीव गाँधी बाल भविष्य सुरक्षा प्रयास आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के कक्षा नवमी में प्रवेश लेने की सूचना जारी की गयी है | राजीव गाँधी बाल भविष्य सुरक्षा प्रयास आवासीय विद्यालय संशोधित नियमावली 2020 के नियमानुसार प्रदेश के आदिवासी उपयोजना क्षेत्र तथा नक्सल पीड़ित , प्रभावित क्षेत्र के शालाओं से कक्षा 8वीं उत्तीर्ण प्रतिभावान विद्यार्थियों के उत्कृष्ट एवं गुणवत्तापूर्ण स्कूली शिक्षा के साथ-साथ राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओ,(इंजीनियरिंग, मेडिकल , सीएसीएस,क्लेट इत्यादि) से सम्बंधित प्रवेश परीक्षाओं में सफल होने के योग्य बनाने हेतु यह विद्यालय स्थापित किया गया है | बी.ई.ओ.नगरी सतीश प्रकाश सिंह ने बताया कि राजीव गाँधी बाल भविष्य सुरक्षा प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा नवमी में प्रवेश परीक्षा की तिथि 10 अक्टूबर रविवार निर्धारित किया गया है। उक्त चयन परीक्षा में ऐसे विद्यार्थी जो अनुसूचित क्षेत्र में स्थित शासकीय/अशासकीय शालाएं एवं नक्सल प्रभावित एल.डब्लू.ई जिले अथवा नक्सल प्रभावित जिले के ऐसे भू-भाग जो अनुसूचित क्षेत्र में शामिल नहीं है, वहाँ पर आदिवासी उपयोजना क्षेत्र में स्थित शासकीय/अशासकीय शालाओ में अध्ययनरत होना अनिवार्य है | विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह (कमार,बैगा,बिरहोर,पहाड़ी कोरवा, अबूझमाड़िया,पंडो तथा भुंजिया) के विद्यार्थियों हेतु सम्पूर्ण प्रदेश क्षेत्र के रूप में मान्य होगा। बी.ई.ओ.नगरी सतीश प्रकाश सिंह ने राजीव गाँधी बाल भविष्य सुरक्षा प्रयास आवासीय विद्यालय की कक्षा नवमीं की प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु इच्छुक विद्यार्थियों एवं पालको से आग्रह किया है कि, वे विकास खंड शिक्षा अधिकारी नगरी कार्यालय में तत्काल संपर्क करके, कार्यालय से आवेदन प्रारूप प्राप्त कर आवेदन के साथ कक्षा 8 वीं की अंक सूची ,स्थायी जाति प्रमाण पत्र एवं मूल निवास प्रमाण पत्र संलग्न कर विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नगरी में जमा कर सकते है | योजना से सम्बंधित जानकारी आवेदन प्रारूप एवं अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों का अवलोकन विभाग की वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in में किया जा सकता है।