Thu. Sep 19th, 2024

किसान दें ध्यान – बालोद जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत पंजीयन एवं भौतिक सत्यापन कार्य जारी

बालोद- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत जिले में पंजीयन एवं भौतिक सत्यापन का कार्य जारी है। कृषि विभाग के उप संचालक श्री एन.एल.पाण्डे ने बताया कि भारत सरकार द्वारा किसानों के हितों को ध्यान में रखकर चलाऐ जा रहे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत साल में छह हजार रूपए तीन किश्त में प्रदाय की जाती है। योजना का क्रियान्वयन पूर्व में राजस्व विभाग द्वारा किया जा रहा था। जुलाई 2020 से यह योजना कृषि विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल कृषकों का पंजीयन संख्या 1,43,785 है, जो योजना का लाभ ले रहे है। पंजीकृत कृषकों में से कुछ कृषकों का पूर्व में पंजीयन करते समय त्रुटिवश जानकारी इन्द्राज किया गया था। उन्होंने बताया कि पंजीकृत कृषकों का भौतिक सत्यापन के लिए सूची प्राप्त हुआ है। वर्ष 2020-21 में 05 प्रतिशत भौतिक सत्यापन के 5,918 कृषकों की सूची प्राप्त हुआ था, जिसका भौतिक सत्यापन कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वर्ष 2021-22 में 10 प्रतिशत भौतिक सत्यापन के लिए 12,341 कृषकों की सूची प्राप्त हुई है। जिसका सत्यापन कार्य प्रगतिरत है। कृषि विभाग के पदस्थ मैदानी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा कृषकों का सत्यापन किया जा रहा है। जो कृषकों के द्वारा वेब पोर्टल में स्वंय या सी.एस.सी के माध्यम से जो पंजीयन किये है उन कृषकों को कार्यालय उप संचालक कृषि जिला बालोद द्वारा फोन संदेश दिया जा रहा है और उनका भौतिक सत्यापन का कार्य सम्पादित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पंजीकृत कृषकों में से कुछ कृषकों का आधार नंबंर, खाता क्रमंाक, आई.एफ.एस.सी. कोड़ पंजीयन करते समय गलत एन्ट्री हुआ है, जिसे सुधार करने के लिए कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बालोद, गुरुर, डौण्डी, डौण्डीलोहारा, गुण्डरदेही एवं कार्यालय अनुविभागीय कृषि अधिकारी बालोद में हेल्प डेस्क का स्थापना किया गया है। उन्होंने पात्र कृषकों से कहा है कि संबंधित कर्मचारी श्री दानेश्वर प्रसाद साहू, मोबाइल नम्बर 9685703312 से सम्पर्क कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का सत्यापन कराएॅ। नवीन पंजीयन कृषि विभाग के मैदानी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा एवं कार्यालय अनुविभागीय कृषि अधिकारी बालोद में किया जाएगा।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page