तहसील स्तरीय तुलसीदास अवतरण उत्सव का आयोजन हथौद में आज

बालोद। श्री तुलसी मानस प्रतिष्ठान छत्तीसगढ़ द्वारा ग्राम हथौद में तहसील स्तरीय श्री तुलसीदास अवतरण उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कवि कुलभूषण संत प्रवर युग दृष्टा गोस्वामी तुलसीदास की 524 वी अवतरण दिवस पर यह आयोजन हो रहा है। सुबह 9 बजे से पूजा अर्चना, ध्वजारोहण हुआ। मानस वंदना स्थानीय मंडली द्वारा की जा रही है। तो वहीं इसके बाद मानव संगोष्ठी का शुभारंभ होगा। इसमें भजन व्याख्यान के माध्यम से अतिथि आशीर्वचन देंगे। आयोजन के मुख्यातिथि स्वामी आत्मा राम कुंभज मुख्य संरक्षक श्री तुलसी मानस प्रतिष्ठान होंगे। अध्यक्षता अध्यक्ष तुलसी मानस प्रतिष्ठान छत्तीसगढ़ गोपाल राम वर्मा करेंगे। विशेष अतिथि के रुप में कार्यकारी अध्यक्ष तुलसी मानस प्रतिष्ठान जगदीश देशमुख, महासचिव पुरुषोत्तम सिंह राजपूत, जिलाध्यक्ष लिलार सिन्हा, तहसील अध्यक्ष बीआर बेलसर, हथौद सरपंच ललिता देवांगन होंगे। मंच संचालन जय कांत पटेल तहसील सचिव तुलसी मानस प्रतिष्ठान, ख़िलानन्द देवांगन शिक्षक, व्याख्याता लेख राम साहू करेंगे। उक्त जानकारी जीएल खुरश्याम ने दी।

You cannot copy content of this page