अजब-गजब- “सन्नाटा”नाम का यह शख्स दुर्ग से आया था गुरूर में स्कूटी चुराने, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई थी घटना, 8 दिन बाद आया पुलिस गिरफ्त में, पढ़िए ये खबर
बालोद/ गुरुर। गुरुर पुलिस ने एक स्कूटी चोर को गिरफ्तार किया है। जिसका नाम ही “सन्नाटा” है हालांकि यह इसका मूल नाम नहीं है। पर सन्नाटा के नाम से दुर्ग में फेमस यह चोर बालोद जिले के गुरुर में संदिग्ध रूप से घूमते हुए स्कूटी चुराकर फरार हो गया था ।पूरी घटना घटनास्थल जनपद पंचायत परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई थी। क्योंकि आरोपी क्षेत्र का नहीं था। इसलिए पुलिस को इसे पकड़ने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी।मुखबिर लगाकर स्कूटी व आरोपी की तलाश की गई। 9 दिन बाद ही सही मामले में पुलिस को सफलता मिल गई और आरोपी दुर्ग निवासी सन्नाटा उर्फ उमेश यादव को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया। गुरुर थाना प्रभारी दिलेश्वर चंद्रवंशी ने बताया 23 अगस्त को सुबह 9 बजे जनपद कार्यालय में पदस्थ कुशल राम गोटी अपने एक्टिवा क्रमांक सीजी. 24 के. 3527 में ऑफिस कार्य हेतु ड्यूटी में आया था। जो अपने एक्टिवा को जनपद कार्यालय के सामने खड़ी कर अपना ऑफिशियल काम कर रहा था। जिसे अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया था।
जिस संबंध में पुलिस थाना गुरुर में अपराध क्रमांक 269/ 21 धारा 379 अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान उक्त एक्टिवा का लगातार पतासाजी की जा रही थी। विवेचना के दौरान मुखबीर सूचना पर उमेश कुमार यादव उर्फ सन्नाटा पिता स्वर्गी संतराम यादव उम्र 34 वर्ष साकिन तकिया पारा वार्ड क्रमांक सात थाना सिटी कोतवाली दुर्ग द्वारा चोरी कर ले गया था। जिसके कब्जे से एक एक्टिवा बरामद किया गया।उक्त आरोपी का अपराध सदर का पाए जाने से न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।