Thu. Sep 19th, 2024

जिले के प्रभारी मंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल आएंगे 23 को बालोद, सीएम के सलाहकार शर्मा 24 को, पढ़िए कहां-कहां है उनका दौरा

बालोद- प्रदेश के उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री उमेश पटेल 23 जुलाई को जिले के दौरे पर आ रहे हैं। दौरे के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री पटेल 23 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे रायपुर से प्रस्थान कर दोपहर 12.45 बजे बालोद विकासखण्ड के ग्राम चरोटा पहॅुचेंगे। वहां वे सामुदायिक पशु आश्रय स्थल (गौठान) का निरीक्षण एवं हितग्राहियों से चर्चा करेंगे। दोपहर 01.15 बजे ग्राम चरोटा से बालोद के लिए प्रस्थान। दोपहर 01.30 बजे बालोद आगमन। वहां वे स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ठ विद्यालय का निरीक्षण करेंगे। दोपहर 01.50 बजे सर्किट हाउस बालोद आगमन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा। दोपहर 02.30 बजे से 03 बजे तक आरक्षित। दोपहर 03 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक उपरांत शाम 04.30 बजे बालोद से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। 

मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया का दौरा कार्यक्रम

प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया 23 जुलाई को जिले के दौरे पर आ रही हैं। दौरे के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्रीमती भेंडिया 23 जुलाई को प्रातः 11.30 बजे रायपुर से प्रस्थान कर दोपहर 01.30 बजे बालोद पहुॅचेंगी। वहाॅ वे स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ठ विद्यालय का निरीक्षण करंेगी। दोपहर 01.50 बजे सर्किट हाउस बालोद आगमन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा (प्रभारी मंत्री जी के साथ)। दोपहर 03 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समीक्षा बैठक उपरांत शाम 04.30 बजे बालोद से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। 

इधर सीएम के सलाहकार आएंगे बालोद 24 को

मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा योजना, नीति, कृषि एवं ग्रामीण विकास 24 जुलाई को जिले के दौरे पर आ रहे हैं। दौरे के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सलाहकार श्री शर्मा 24 जुलाई को बालोद जिले में दोपहर 02.30 बजे से 04.30 बजे तक गौठान का निरीक्षण, वर्मी कम्पोस्ट की समीक्षा एवं इससे संबंधित विषयों पर चर्चा करेंगे।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page