धान के बदले रागी और कोदो की खेती के लिए प्रोत्साहित करने निशुल्क दिया जा रहा है बीज, जनपद सदस्य संजय ने किया वितरण

दल्ली राजहरा। कुसुमकसा क्षेत्र के किसानों को धान के बदले दूसरी फसलों के लिए प्रोत्साहित करने रागी व कोदो बीज निशुल्क कृषि विभाग की योजना के तहत वितरण किया जा रहा है। इन बीजों का वितरण जनपद सदस्य संजय बैस के मुख्य आतिथ्य में कृषि विभाग द्वारा करवाया गया। ज्ञात हो कि रागी कोदो और कुटकी, इन्हें भी शासन द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना में शामिल किया गया है। और इनकी खेती को बढ़ाने के लिए बकायदा किसानों को इनपुट सब्सिडी के तहत 9000 से ₹10000 दिए जा रहे हैं। जो किसान धान को छोड़कर इनकी खेती करेंगे उनके लिए 10,000 प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि का प्रावधान किया गया है।
खरीफ फसल की बोआई का कार्य जिले के सभी क्षेत्रों में तेजी से चल रहा है। धान के स्थान पर अन्य फसलों के क्षेत्र में वृद्धि के उद्देश्य से कृषि विभाग द्वारा एक्सटेंशन रिफार्मस आत्मा योजना अंतर्गत जिले में कोदो एवं रागी का फसल प्रर्दशन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कृषि अधिकारियों ने बताया कि किसानों को कोदो रागी फसल के क्षेत्र विस्तार करने के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। बैगा आदिवासी कृषकों को रागी एवं कोदो फसल की उन्नत बीज किस्म इन्दिरा रागी एवं इन्दिरा कोदो बीज एवं आदान सामग्री वर्मी कम्पोस्ट, नीम तेल, बीेज उपचार की सामग्री का नि:शुल्क वितरण किया गया। साथ ही किसानों को बीज उत्पादन कार्यक्रम से जोडऩे के लिए समूह का गठन किया गया। बीज उत्पादन कार्यक्रम से किसानों को जोड़कर अतिरिक्त आय प्रदान करने किसानों को प्रशिक्षित किया जा रहा तथा राजीव गांधी किसान न्याय योजना से लाभान्वित होने के लिए पंजीयन कराने की अपील की जा रही।