झारपारा मोहल्ला क्लास का जायजा लेने पहुँचें बीआरसीसी ने नवाचारी गतिविधियों को सराहा
सूरजपुर – कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा जिले में पढ़ई तुंहर दुआर अंतर्गत संचालित मोहल्ला क्लास में शिक्षा गुणवत्ता बनाये रखने के लिए नियमित मॉनिटरिंग किया जा रहा है। इसी तारतम्य में विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक रामानुजनगर विशुनराम पैकरा ने शनिवार को झारपारा मोहल्ला क्लास का निरीक्षण किया। झारपारा मोहल्ला क्लास के व्यवस्थापक गौतम शर्मा ने बताया कि हमारे द्वारा दो पालियों में मोहल्ला क्लास का संचालन पंचायत भवन पम्पापुर में किया जा रहा है, जिसमें प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक कक्षा पहली से तीसरी तथा द्वितीय पाली में दोपहर 1 बजे से सायं 4 बजे तक कक्षा चौथी और पांचवीं के बच्चे शामिल हो रहे हैं। मोहल्ला क्लास में बच्चे उत्साह से शामिल हो रहे हैं और लगन से पढ़ाई कर रहे हैं । वहीं पालक भी शासन के द्वारा बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए किये गये इस पहल की काफी सराहना कर रहे हैं। बीआरसीसी श्री पैकरा ने मोहल्ला क्लास के निरीक्षण के दौरान छात्र – छात्राओं से संवाद स्थापित कर समग्र शिक्षा राज्य कार्यालय द्वारा प्राप्त अभ्यास पुस्तिकाओं पर बच्चों के द्वारा किये जा रहे कार्य,गृहकार्य की नियमित जांचने के कार्य को देखा गया। इसके साथ ही खेलगढ़िया योजना के तहत् क्रय किये गये सामग्रियों का उपयोग मोहल्ला क्लास में करते देखकर प्रसन्न हुए । श्री पैकरा ने शिक्षकों के नवाचारी गतिविधियों के माध्यम से कराये जा रहे अध्यापन कार्य और मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि सभी शिक्षकगण बहुत अच्छे से मोहल्ला क्लास का संचालन कर रहे हैं और कोरोना जैसे इस विषय परिस्थितियों में आपके द्वारा किये जा रहे कार्यों को मैं प्रणाम करता हूँ। निरीक्षण के दौरान प्रधानपाठक गौतम शर्मा, शिक्षक राजेन्द्र कुमार जायसवाल और श्रीमती अनिता पैकरा शैक्षणिक कार्य करते पाये गये और 51 बच्चे मोहल्ला क्लास में अध्ययन करते मिले।