सेल चेयरमैन को भाजपाइयों ने बताई बीएसपी से संबंधित समस्या
दल्लीराजहरा – स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन के राजहरा खदान प्रवास पर राकेश द्विवेदी महामंत्री भाजपा मण्डल दल्लीराजहरा, मोनू चौधरी सदस्य जिला किसान मोर्चा एवं लाल भूपेन्द्र सिंह टेकाम द्वारा चेयरमैन श्रीमती सोमा मण्डल से सौजन्य मुलाकात कर शहर के नागरिकों के हितार्थ ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि आपके द्वारा इन्हे संज्ञान में लेते हुए पूरा करने हेतु समुचित कदम उठाया जाए |
सेल चेयरमैन के समक्ष ये मांग पत्र सौंपा
- पैलेट प्लांट का शुभारम्भ शीघ्र-अतिशीघ्र एवं बीएसपी माइंस में नई भर्तियां की जाये |
- स्थानीय लोगों को रोजगार प्रदान सेल द्वारा करने उचित कदम उठाया जाये |
- बीएसपी अस्पताल में सुविधाओं का विस्तार किया जाये आज छोटे से छोटे परेशानी के लिए भिलाई सेक्टर 9 रेफेर किया जाता है |
- सीएसआर फण्ड को नगर के विकास में खर्च किया जाए।