Breaking-जानलेवा आशिकी- लड़की ने साथ चलने से किया इनकार तो प्रेमी ने उसके घर के सामने जाकर काट ली ब्लेड से कलाई और गला, हालत गंभीर, पढ़िए धमतरी की वारदात
दादू सिन्हा, धमतरी। धमतरी में एक सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका द्वारा नकारने पर उसके घर के सामने जाकर खुदकुशी का प्रयास किया। पहले तो ब्लेड से उसने अपनी कलाई की नस काटी। खून बहने लगा फिर देखते-देखते उसने अपने गले में ही ब्लेड चला दिया। खून से लथपथ गिर पड़ा। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
धमतरी शहर के आमापारा में यह सनसनी घटना हुई है। बनिया तालाब के पास एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के घर के सामने खुदकुशी की कोशिश की। युवक ने सबसे पहले अपने हाथ के नस को कांटा फिर अपने गले मे भी ब्लेड चला दिया।वही युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज जारी है।मिली जानकारी के अनुसार शहर के लालबग़ीचा वार्ड के रहने वाले पुरूषोत्तम साहू आमापारा वार्ड स्थित बनिया तालाब के पास रहने वाली युवती से प्रेम करता है। कुछ दिनों पहले प्रेमी अपनी प्रेमिका को अपने घर ले गया था लेकिन कुछ विवाद के कारण प्रेमिका वापस अपने घर आ गई। जिसे लेने के लिए प्रेमी आज प्रेमिका के घर गया लेकिन प्रेमिका ने उनके साथ जाने से मना कर दिया। जिसके बाद युवक ने लड़की को थप्पड़ मारा और खुद खौफनाक कदम उठाते हुए अपने हाथ के नस को ब्लेड से काट दिया फिर गले पर भी ब्लेड चला दिया। युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।