दादु सिन्हा धमतरी।
शहर के विंध्यवासिनी वार्ड कारगिल चौक के पास डिलीवरी कोरियर में शटर तोड़कर चोरों ने धावा बोला है। जहां 3 लाख 80 हजार रुपये चोरी होने की बात सामने आ रही है। पुलिस मौके पर जांच के लिए पहुंच चुकी है।
मिली जानकारी के अनुसार यह चोरी बीती रात की है। सुबह जब डिलीवरी कोरियर के आसपास के लोगो ने देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ है, जिसके बाद आसपास के लोगो ने कोरियर के सुपरवाइजर को सूचना दिया। सूचना के बाद तत्काल सुपरवाइजर कोरियर दुकान पहुंच कर उन्होंने देखा कि शटर बाहर से टूटा हुआ था। जब अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था,सुनील निषाद सुपरवाइजर ने बताया कि अलमारी में रखे लगभग 3 लाख 80 हजार रुपये रखे हुए थे जो अब गायब है,जिनको चोरों ने चोरी कर लिया है,वही कोरियर के रखे कुछ सामानों को चोर ले गए है कि नही अभी अनुमान नही लगाया गया है। फिलहाल कोतवाली पुलिस जांच कर रही है।