घर में शादी में अनुमति से ज्यादा भीड़ , राजस्व व पुलिस विभाग ने की कार्यवाही, 10000 का जुर्माना
बालोद/गुंडरदेही. विगत दिनों डौंडी व लोहारा क्षेत्र के गांव में राजस्व विभाग द्वारा शादी में अनुमति से अधिक लोगों की मौजूदगी पर कार्रवाई की गई थी अब नया मामला गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम फुलझर में सामने आया है जहां पर अनुमति से ज्यादा लोग मौजूद रहने पर राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने एक आयोजक परिवार पर ₹10000 का जुर्माना लगाया है। तहसीलदार अश्वन पुसाम ने बताया राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई। सूचना मिली कि ग्राम फूलझर में अनुमति से अधिक लोग विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जिस पर मौके पर ही कार्यवाही की गई। 10000 फाइन लगाया गया।
इसी तरह ग्राम पैरी में राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रुप से कोविड-19 टीकाकरण,
होमआइसोलेशन, एवं टीकाकरण की फायदे एवं लाभ के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि कोविड-19 टीकाकरण पूर्ण रूप से सुरक्षित है।कोविड पॉजिटिव केस के सभी मरीजों को स्ट्रिक्टली होम आइसोलेशन में रहने के लिए चेतावनी दी गई।घर से बाहर घूमते पाए जाने पर कोविड-19 महामारी एक्ट के तहत कार्यवाही करने के संबंध में चेतावनी दी गई।