कोई राजनीति नहीं, कोई बहाना नहीं, शहादत का बदला नक्सलवाद खत्म कर लेना होगा

बालोद। दिल रोता है उन परिवारों के लिए जिनके घर का चिराग इन क्रूर कायर नक्सलवाद ने छीन लिया। ना जाने कितने सुहाग, भाई, बेटा, पिता छीन लिया। सभी वीरों को शत-शत नमन । इन भावनाओं के साथ जिले के कई जगहों पर लोगों व संगठन ने बीजापुर में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी है। कहीं कैंडल जलाकर तो कहीं दीप जलाकर शहादत को नमन किया गया। शहीदों की चिताओं पर लगेंगें हर बरस मेले,वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा.। सोमवार शाम 7 बजे ग्राम खुर्सीटिकुर (सुरडोंगर) में डॉ डोमन लाल देवांगन के प्रयास से शहीद वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किये। जिसमें ग्राम के गणमान्य नागरिक सरपंच सुकदेव पिस्दा ,धनेश साहू ,बलराम विश्वकर्मा ,बालसिंह विश्वकर्मा,तिलक साहू,मनीष माहला, नवीन मंडावी,विवेक पटेल,निखिल,धीरज,पुष्पेन्द्र,बबलू,कु.अनुराधा,कु.डामेश्वरी,कु.रिंकी,कु.जिया,नारायण,लोमेश उपस्थित थे ।
बालोद में हिन्द सेना ने जयस्तंभ चौक पर दी श्रद्धांजलि

इस दौरान प्रमुख रूप से हिन्द सेना छत्तीसगढ़ प्रमुख संयोजक तरुणनाथ योगी,प्रदेश महामंत्री विजय हरदेल, प्रदेश मंत्री असरार अहमद,प्रदेश मीडिया प्रभारी अनीश राजपूत,कांकेर कार्यकारी लोकसभा अध्यक्ष फुरकान खान,युवा ब्रिगेड संगठन मंत्री वसिष्ठ साहू,युवा ब्रिगेड़ महामंत्री करण सोनी,शदाब खान,वकार कुरैशी, निजामुद्दीन कुरैशी, अरशद खान,एवं गणमान्य नागरिक दुष्यंत(लाले)शर्मा एवं अन्य हिन्द सैनिक मौजूद रहे।
जगह-जगह दी गई शहीदों को श्रद्धांजलि, लोग बोले शहादत व्यर्थ नही जाएगी
दल्ली में भी शहादत को नमन

बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए वीर जवानों को नमन करते हुए हिन्द सेना द्वारा मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया एवं दो मिनट का मौन धारण किया गया।
हिन्द सेना के युवा ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष हर्ष रामटेके ने कहा कि नक्सलियों द्वारा हमारे वीर जवानों पर किया गया हमला दुर्भाग्यपूर्ण है।

केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा नक्सलवाद को खत्म करने ठोस कदम उठाना चाहिये। आखिर कब तक हमारे जवान शहीद होंगे।बीजापुर में शहीद हुए वीर जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि एवं ईश्वर इनके परिवार को संबल प्रदान करें। मुठभेड़ में घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।
श्रद्धांजलि सभा में विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष हरीश साहू,शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष सेन,हिन्द सेना युवा ब्रिगेड के प्रदेश महासचिव राजू चौधरी, सलमान खान,राकेश पिपरे, लोकेश सिन्हा, राहुल नायक,अजय ठाकुर,दीपक विश्वकर्मा सहित साथीगण मौजूद थे।
गुंडरदेही में कांग्रेसियो ने दी इस तरह श्रद्धांजलि

धमतरी चौक गुंडरदेही में ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही द्वारा बीजापुर में नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को केंडल जलाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भोजराज साहू,पूर्व अध्यक्ष संजय साहू, सलीम खान,रवि राय, डॉ मानसिंह सार्वा,मो सलीम(पार्षद),फैजबख़्स, रिजवान तिगाला,लिखन निषाद,लक्ष्मी सोनकर,डॉ सुनील चंद्राकर,किशन पांड़े सहित कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
