13 साल के बच्चे ने की फांसी लगाकर आत्महत्या, जन्मदिन पर ही आखिर क्यों लगाई फांसी, वजह बनी पहेली,कहीं कोई जिद तो नहीं?

गुंडरदेही। गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम पेंड्री में 13 साल के एक बच्चे सुजल उर्फ सोहेल कुमार ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। घटना वैसे तो 2 दिन पहले की है। पर अपने जन्मदिन पर ही 25 मार्च को बच्चे ने घर के कमरे में ही घटना को अंजाम दिया है। आखिर जन्मदिन के दिन ही क्यों अपनी मौत का रास्ता इस बच्चे ने चुना यह जांच का बड़ा विषय है। आत्महत्या की वजह क्या हो सकती है यह पुलिस के लिए भी पहेली है तो लोगों के बीच भी चर्चा का विषय है। तो वही एक चर्चा यह भी हो रही है कि इस आत्महत्या के पीछे कहीं कोई जिद तो नहीं है? हालांकि परिजन अभी पुलिस पूछताछ में यह कह रहे हैं कि बच्चा पेट दर्द से परेशान था।

कुछ दिन पहले अल्सर से संबंधित ऑपरेशन भी हुआ था। पर सवाल यह भी है कि आखिर बच्चे को अगर यह परेशानी थी तो उसने जन्मदिन को ही क्यों मौत की तारीख चुनी और यह कदम उसी दिन क्यों उठाई गई। चर्चा तो यह भी है कि बच्चे ने किसी चीज की जिद की होगी और वह जिद पूरी ना हो पाने के कारण ही उसने यह कदम उठाया होगा। पर परिजन अभी इस संबंध में कोई भी बात नहीं कह रहे हैं ना हीं पुलिस की ओर से इसकी कोई पुष्टि हो रही है। पर क्षेत्र में चर्चा इसी बात की है कि जन्मदिन के दिन ही फांसी लगाने की वजह सिर्फ पेट दर्द से परेशानी नहीं हो सकती। पेट दर्द के अलावा और कोई बात हो सकती है। पर इतनी कम उम्र में मौत को गले लगाने की ये घटना पूरे समाज के लिए चिंता का विषय है।

You cannot copy content of this page