घीना में ज्योत ज्वारा का हुआ विसर्जन

बालोद। रविवार को ज्योत ज्वारा का विसर्जन किया गया। इसी क्रम में ग्राम घीना में नौ दिनों तक माता रानी के आस्था व विश्वास के प्रतीक जोत ज्वारा की विसर्जन यात्रा गाजे बाजे के साथ स्थानीय शीतला तालाब के लिए निकली। पारंपरिक सेवा जस गीत पर माता भक्त झूमते नाचते आगे बढ़ रहे थे। इस आयोजन को देखने के लिए गांव और आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। उक्त जानकारी रूपसिंह रावटे ने दी।

You cannot copy content of this page