कहीं फाग तो कहीं जस झांकी की हो रही प्रतियोगिता, शामिल हुए विधायक कुंवर सिंह निषाद

बालोद। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिकोसा एवं पिनकापार (सिकोसा) में सौभाग्य युवा मंच सिकोसा, जय शिव शक्ति जसझांकी परिवार पिनकापार एवं समस्त ग्रामवासियों द्वारा आयोजित दो दिवसीय फाग गायन एवं झांकी प्रतियोगिता में गुंडरदेही विधानसभा के लोकप्रिय विधायक कुंवर सिंह निषाद शामिल होकर भगवान श्री कृष्णा जी का पूजा अर्चना कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक जी ने कहा कि फाग गीत युगों से चली आ रही है, गांव एवं शहरों में फागुन मास में जगह-जगह फाग गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। जिसमें ग्रामीण अपनी एकजुटता दिखाते हुए सबको साथ मिलजुल कर रहने की प्रेरणा देते हैं। होली जैसा ह्रदय को आनन्दित करने वाला कोई दूसरा पर्व नही है। रंगो से सराबोर लोग एक दूसरे के गले मिलके आपसी एकजुटता, प्रेम और सौहार्द का संदेश देते है। हिंदू धर्म में होली महत्वपूर्ण स्थान रखती है। जहां इसे धर्म से जोडते हुए अर्धम पर जीत का पर्व माना गया है। वर्तमान में युवाओं में होली को लेकर गाना-नाचना मात्र रह गया है, होली की पुरानी परम्पराओं से आज का युवा दूर होता जा रहा है और कई लोग होली में घर से बाहर तक नही निकलते। होली परम्परागत ढंग से फाग गीतों की मधुर फुहार के साथ मनाई जाती है।होली का त्यौहार मौज मस्ती व खुशियों का त्योहार है। यह हर्षोल्लास परस्पर मिलन व एकता का प्रतीक है। इस अवसर पर आसिफ गहलोत जनपद सदस्य ,प्रीतम ठाकुर सरपंच सिकोसा, राकेश शर्मा समाजसेवी, श्रीमती रीना देशमुख जनपद सदस्य, ममता सेन जनपद सदस्य, संजय बारले , रोहित कुमार साहू, पीला राम कंवर, डोमार कंवर,किशोर कंवर, ललित चंद्राकर , संजय चंद्राकर , वासुदेव साहू ,गोपी साहू , डोमन देशमुख , कार्तिक चंद्राकर , नरेंद्र साहू ,द्वारिका प्रसाद बारले , कुलेश्वर तिवारी, हेमंत पटेल,तुलाराम कंवर, अशोक देवदास सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।

इन गांवों के आयोजन में भी पहुंचे विधायक

इसके अलावा ग्राम चिचलगोंदी, गुरेदा, सलोनी में आयोजित फाग प्रतियोगिता में भी शामिल हुए। वहीं ग्राम ओडा़रसकरी में सर्किल स्तरीय “गीता ग्रंथ पूजन एवं वार्षिक सम्मेलन ” कोसरिया यादव समाज मोहंदीपाठ सर्किल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर भगवान श्री कृष्णा जी का पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक जी ने कहा गीता ही एकमात्र ऐसा ग्रंथ है, जिसकी हर साल जयंती मनाई जाती है। गीता को श्रीमद्भगवद्गीता और गीतोपनिषद के नाम से भी जाना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि गीता के उपदेशों का अनुसरण करने से समस्त कठिनाइयों और शंकाओं का निवारण होता है।गीता में श्रीकृष्ण के द्वारा बताए गए उपदेशों पर चलने से व्यक्ति को कठिन से कठिन परिस्थितियों में सही निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता है। गीता के उपदेश में जीवन को जीने की कला, प्रबंधन और कर्म सब कुछ है। इसलिए गीता का पाठ अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर कृष्ण यादव अध्यक्ष कोरिया यादव समाज सर्किल मोहंदीपाठ, संतु राम पटेल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्जुंदा, अनिल सोनी सरपंच, उमाशंकर साहू , अनुभव शर्मा उपाध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुंदा, नीतीश मोंटी यादव जनपद सदस्य, पंकज चौधरी , चेमन सिन्हा , कृष्ण यादव , दुर्गा प्रसाद यादव , अरविंद यादव , मदन यादव , नारद यादव , सरोज यादव , मानसिंह यादव ,वरुण यादव एवं समाज के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page