हमारी प्राथामिकता हमारा वचन के स्लोगन के साथ कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी पद्मिनी साहू ने जारी किया घोषणा पत्र, कांग्रेस के 10 साल की उपलब्धियां गिनाकर उठाया भाजपाइयों पर सवाल

बालोद ।बालोद नगर पालिका का चुनावी दंगल जारी है। इस बीच कांग्रेस से अधिकृत होकर नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ रही पूर्व पार्षद पद्मिनी साहू ने अपना घोषणा पत्र “हमारी प्राथमिकता, हमारा वचन” स्लोगन के साथ जारी किया है। इसमें उन्होंने नगर विकास के विभिन्न वादे किए हैं तो वहीं उन्होंने भाजपा सरकार से विकास कार्य पर सवाल भी उठाए हैं। इस घोषणा पत्र के जारी करने के साथ ही पद्मिनी साहू ने सभी मतदाता को 11 फरवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान में शामिल होने की अपील की है। पदमनी नन्नू साहू अध्यक्ष प्रत्याशी, नगर पालिका परिषद बालोद ने अपने जन घोषणापत्र में बिंदुवार विभिन्न घोषणाएं की है
जिनमें प्रमुख रूप से बिजली एनओसी – 24 घंटे, भवन निर्माण एनओसी – 72 घंटे के भीतर देने, अनाधिकृत कालोनियों का नियमितीकरण,हर प्रमुख स्थान पर हाई मास्ट लाइट, मछली मुर्गा मार्किट का उचित व्यवस्थापन, पालिका को 4 जोन में बांटकर नागरिक सुविधा बढ़ाने, प्रतिवर्ष तांदुला महोत्सव एवं कपिलेश्वर महोत्सव का आयोजन, दुर्गा एवं गणेश विसर्जन में झांकियो को प्रोत्साहन राशि देने, क्रिकेट, कब्बडी और अनेक खेल आयोजन, रंगमंच का निर्माण करने (जिन वार्डों में नहीं है), गार्डन और प्रमुख स्थानों में वाईफाई व सीसीटीवी,चौक चौराहों और मार्गों का नामकरण नगर की विभूतियों व सामाजिक आराध्यों के नाम पर करने, तालाबों के सौंदर्गीकरण सहित स्नानागार व चेंजिंग रूम बनाने, शराब भट्टी का शहर से बहार स्थानांतरण करने, पत्रकारों को कम दरों में भूमि आवंटन कर पत्रकार कॉलोनी बनाने, राज दशहरा, दही हांडी, गरबा, प्रकाश पर्व, ईद सहित सभी सामाजिक, संस्कृति आयोजन को भव्य बनाने की बातें कही गई है।

कांग्रेस के 10 साल बनाम भाजपा के 10 साल

उन्होंने घोषणा पत्र में कांग्रेस बनाम भाजपा के 10 सालों की तुलनात्मक जानकारी भी जनता से साझा की है। जिसके तहत कहा गया कि मतदातागण वे लोग जिन्होंने 10 साल (2004 से 2014) बालोद के लिए कुछ नहीं किया वे कांग्रेस से पूछ रहे है की पिछले 10 सालो में हमने क्या किया, तो हम अपने 10 सालों की कुछ एक उपलब्धियां बता रहे है और उम्मीद करते है की भाजपा भी अपने 10 सालों की उपलब्धियां जनता को जरूर बताएगी. बालोद को दिल्ली में स्वछता के लिए सम्मान मिला। स्वच्छता व्यवस्था के लिए 2 जेसीबी सहित 20 टिप्पर शहर को मिले, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन हमने प्रारंभ कराया।बालोद को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट मिला। जय स्तम्भ, जुर्रीपारा, बुढापारा में पानी टंकियों की सुविधा मिली। कुंदरूपारा में पानी टंकी का निर्माण व पाइपलाइन का विस्तार पूर्णता की ओर है। संजय नगर में पानी टंकी का निर्माण व पाइपलाइन विस्तार कार्य प्रगति पर है।नयापारा में टाउन हाल का निर्माण पूर्णता की और है। गाँधी भवन का जीर्णोधार कराया। बुधवारी बाज़ार में सामुदायिक कक्ष दिया। बुधवारी बाजार सहित विभिन्न वार्डों में सार्वजनिक शौचालय बनाए। 10 नई आंगनबाड़ी का निर्माण कराया गया। इंडोर स्टेडियम में आधुनिक सुविधाएं दी गई। मुक्तिधामो में सुविधओं का विस्तार, पाररास मुक्तिधाम में लकड़ी की सुविधा दी गई।छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा स्थापित की गई। जय स्तम्भ से शीतला मंदिर रोड में सुंदरीकरण कराया गया। नए बस स्टैंड में रैन बसेरा का निर्माण कराया।शहर के प्रमुख मार्गों का डामरीकरण हुआ। बुढा देव उद्यान का निर्माण कराया गया। जिले के पहले भोजली घाट का निर्माण कराए।गढ़ कलेवा का संचालन हो रहा।
अंतिम यात्रा हेतु स्वर्ग रथ की सुविधा दी है। दल्ली रोड से पाररास, दल्ली रोड से जुर्री पहुंच मार्ग बना। संजारी क्लब में सुविधाओं का विस्तार हुआ। महापुरुषों की प्रतिमाओं, जय स्तम्भ का सौन्दरिकरण हुआ।साहू समाज, ब्राह्मण समाज, कलार समाज, देवांगन समाज सहित विभिन्न समाजों के लिए भवन निर्माण हुए। नए बस स्टैंड में काम्प्लेक्स निर्माण हुए। विभिन्न तालाबों के सफाई कार्य हुए। फ्री नल कनेक्शन शिफ्टिंग हुआ। महाविद्यालय, कन्या शाला, कुर्मी पारा स्कूल सहित विभिन्न स्कूल में विकास कार्य हुए। महतारी सम्मान कक्ष, बस स्थानकों की स्थापना हुई।धन्वन्तरी मेडिकल की स्थापना हुई। विभिन्न वार्डों में आवश्यक रोड नालियों का निर्माण हुआ।अनेकों विद्युत खंभे एवं ट्रांसफार्मर की स्थापना हुई है।गौठान एवं कांजी हाउस निर्माण हुए।

घोषणावीर भाजपा बताए उन्होंने 10 सालों में क्या किया ?

कांग्रेस प्रत्याशी पद्मिनी साहू ने अपनी जन घोषणा जारी करने के साथ भाजपाइयों से पूछा है कि उन्होंने 10 साल में क्या किया है? उन्होंने कहा कि ऐसे बहुत से कार्य है जो कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में बालोद को दिया है, जबकि इन 10 वर्षों में हमने कोरोना महामारी को भी झेला है। जिसमे लगभग सभी कार्य थम से गए थे। हमें इस बात की भी संतुष्टि है की हमने इस 10 वर्षों में किसी गरीब का घर-दूकान नहीं तोडा बल्कि उनका आशियाना बनाने में सहयोग किया. भाजपा से जनता और कांग्रेस जवाब चाहती है कि उन्होंने शहर के लिए 10 साल में क्या किया है? अंत में पद्मिनी साहू ने अपील की है कि शांत, स्वच्छ, सुरक्षित, विकासशील और अपनेपन वाले बालोद के लिए, फिर से कांग्रेस को चुनें।

You cannot copy content of this page