राजनांदगांव शहर की समाज सेवी संस्था रीड यूथ फाउंडेशन की प्रथम जनरल बैठक संपन्न

राजनांदगांव। राजनांदगांव शहर की समाज सेवी संस्था रीड यूथ फाउंडेशन की प्रथम जनरल बैठक आयोजित हुआ।
बैठक के दौरान संस्था के अध्यक्ष श्री विनोद कुमार टेम्बुकर द्वारा संस्था के बैंक खाता खुलवाने के विषय में एवं आने वाले दिनों में संस्था द्वारा की जाने वाली गतिविधियों एवं कार्यक्रमों की चर्चाएं की गई।


संस्था द्वारा फरवरी माह में साइबर अपराध के विषय में, कुपोषण के विषय में और मातृ पितृ दिवस मनाने विषय पर योजना तैयार किया है।
उक्त बैठक में संस्था के अध्यक्ष, विनोद कुमार टेम्बुकर, कार्यक्रम प्रबंधक जितेंद्र खिलेद्र भावेश, तोरण , तकनीकी प्रभारी चंद्रप्रकाश, साहिल, लेखाधिकारी योगिता के साथ ईशा,नंदनी, नितेश, तारनी, ओमी,प्रियंका,शारदा,झनकार एवं अन्य सदस्य गण उपस्थित रहें ।

You cannot copy content of this page