बालोद/गुरुर दीपक देवदास। गुरुर ब्लॉक के पुरूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत धमतरी से कांकेर मार्ग पर बालोदगहन के पास मंगलवार को एक यात्री बस पलट गई। हादसा एक बाइक चालक को बचाने के चक्कर में हुआ। महिंद्रा कंपनी की लग्जरी बस यात्रियों को लेकर धमतरी से कांकेर की ओर जा रही थी । इस दौरान बाइक चालक सामने से आ रहा था। उसे बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे जाकर पेड़ से टकराते हुए पलट गई। गनीमत और किस्मत रहा कि इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई। जबकि यह काफी बड़ा हादसा था। हादसे में 6 से ज्यादा लोग घायल होने की बात सामने आई हैं। पुरूर थाने से एसआई भुजबल साहू सहित उनके साथी आरक्षक तत्काल मौके पर पहुंचे और यात्रियों को आसपास खड़े लोगों और पुलिस की मदद से आधे घंटे के भीतर निकाला गया। सभी को जिला अस्पताल धमतरी में भर्ती कराया गया, जहां इलाज जारी है। ज्ञात हो कि 8 से 10 दिसंबर तक इस मार्ग पर राजा राव पठार के पास वीर मेला का आयोजन भी चल रहा है। 10 दिसंबर समापन को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का भी यहां आगमन हुआ था। जिसके चलते भीड़ भी काफी है। लगातार इस मार्ग पर वीर मेला के दौरान सड़क हादसे हुए हैं। जिसमें एक दिन पहले ही तीन मौत का मामला सामने आ चुका है।
तत्काल पुरूर पुलिस ने इस घटना में तत्परता दिखाई और घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाया और सभी की जान बच गई। आसपास मौजूद लोगों ने भी बढ़-चढ़कर घायलों की मदद की। बताते हैं कि बस पूरा खचाखच यात्रियों से भरा हुआ था । जिसमें पुरुषों की संख्या ज्यादा थी।
तो वही दूधमुंहे बच्चों को लेकर भी कुछ माताएं बस पर सवार थी। जो इस घटना में बाल बाल बचे।