“विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव ” कार्यक्रम डौंडीलोहारा में संपन्न
बालोद। विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन विकासखंड मुख्यालय के शास बालक उच्च माध्य शाला डौंडीलोहारा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि देवलाल ठाकुर प्रदेश प्रवक्ता भाजपा, अध्यक्षता लोकेश्वरी साहू अध्यक्ष न. पं डौंडीलोहारा, विशिष्ट अतिथि विद्या शर्मा उपाध्यक्ष न. पं डौंडीलोहारा, जयेश ठाकुर, जयलाल मालेकर, डॉ दारासिंह भैंसार्य, देवेंद्र जायसवाल, डोमेंद्र देशमुख, डॉ तारम, लीलेंद्र सिन्हा अध्यक्ष शाला विकास समिति, शिवनाथ बघेल एसडीएम, हिमांशु मिश्रा विकासखंड शिक्षा अधिकारी, यशवंत कुमार साहू सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी रहे। इस कार्यक्रम से हमारी संस्कृति और समाज की सशक्त दिशा में योगदान देने के उद्देश्य से विकासखंड डौंडीलोहारा में एक भव्य युवा उत्सव का आयोजन किया गया । यह उत्सव युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करेगा।
मुख्य आकर्षण:
सांस्कृतिक कार्यक्रम: विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियाँ जैसे गायन, नृत्य, अभिनय और अन्य प्रेरणादायक वार्ता: समाजिक परिवर्तन में युवा भूमिका पर चर्चा एवं प्रेरणादायक तात्कालिक भाषण। यह आयोजन सभी युवा प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करता है , ताकि वे अपनी कला, संस्कृति, और उत्कृष्टता की ओर अग्रसर हो सकें।
आयोजन में विकासखंड से विभिन्न विद्यालय के विद्यार्थी गण एवं युवा प्रभाग द्वारा सकारात्मक संदेश के रूप में पूरे क्षेत्र में फैलने की उम्मीद है। कार्यक्रम का संचालन संकुल समन्वयक मोहित राम भैसार्य एवं प्रधानपाठक विजय पटेल ने की । अतिथियों का आभार प्रदर्शन संस्था के प्रभारी प्राचार्य प्रदीप मेश्राम द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में सभी व्यायाम शिक्षकों स्थानीय शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।