जिला स्तरीय राष्ट्र जागरण 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के यज्ञ स्थल का भूमि पूजन 1 दिसंबर को
बालोद। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में 1 दिसंबर रविवार को प्रातः 11:00 बजे से राम नगर, धनगांव मार्ग डौंडीलोहारा में जिला स्तरीय राष्ट्र जागरण 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के यज्ञ स्थल का भूमि पूजन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डौंडीलोहारा विधानसभा के विधायक अनिला भेड़िया होंगी। अध्यक्षता गायत्री परिवार जिला बालोद के जिला समन्वयक विशाल सिंह अठनागर करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा, गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि पवन साहू, उपजोन समन्वयक एसपी सिंह ,पीएम विश्वकर्म योजना समन्वयक लाल निवेंद्र सिंह टेकाम, जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर, नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी गोपी साहू ,वरिष्ठ गायत्री साधक महाप्राण , सहायक प्राध्यापक दल्ली राजहरा डी आर साहू , उपजोन सह समन्वयक धीरज लाल टांक तथा पार्षद वार्ड नंबर 15 डौंडीलोहारा अनीता साहू उपस्थित रहेंगे। भूमि पूजन का कार्यक्रम रामनगर धनगांव रोड डौंडीलोहारा में 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ स्थल में संपन्न होंगे। इस कार्यक्रम की तैयारी में ब्लॉक भर के कार्यकर्ता गायत्री परिजन जुटे हुए हैं। गायत्री महायज्ञ समिति के अध्यक्ष भोलाराम साहू ने सभी लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे।
Leave a Comment