नगरीय प्रशासन मंत्री के निर्देश पर 2.68 करोड़ रुपए से लोहारा नगर में विद्युतीकरण कार्य है प्रस्तावित, जल्द स्वीकृत होंगे काम, लोकेश्वरी साहू की मेहनत लाई रंग

अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू ने जताया नगरीय निकाय मंत्री और पूर्व सांसद का आभार
बालोद। डौंडीलोहारा नगर पंचायत के अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू की अगुवाई और प्रेसिडेंट इन काउंसलिंग सदस्य उपाध्यक्ष विद्या शर्मा, झूमुक लाल कोसमा अनीता साहू, ममता शर्मा, अशोक चनाप द्वारा प्रस्तावित नगर के विभिन्न वार्डों में पोल और विद्युतीकरण के कार्यों हेतु 2 करोड़ 68 लाख 83 हजार रुपए की सौगात मिलने वाली है। इस संबंध में पूर्व में प्रेसिडेंट काउंसिल के द्वारा शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। जिस पर पूर्व सांसद मोहन मंडावी ने भी अनुशंसा की थी। जिसके आधार पर नगरीय प्रशासन एवं विकास छत्तीसगढ़ के मुख्य अभियंता राजेश कुमार शर्मा ने पुनः नगर पंचायत लोहारा के सीएमओ को पत्र भेज कर उक्त प्रस्तावित कार्यों पर पुनः स्वीकृति हेतु अधोसंरचना मद के तहत प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में पत्र की प्रतिलिपि नगर पंचायत अध्यक्ष को भी प्राप्त हुई है। इस पत्र में कहा गया है कि शीघ्र ही संबंधित कार्यों का प्रस्ताव भेजें। ताकि जल्द स्वीकृत हो और काम शुरू हो सके। शासन द्वारा उक्त प्रस्तावों पर संज्ञान लिए जाने पर नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू ने आभार जताया है। उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री अरुण साव के निर्देश एवं पूर्व सांसद मोहन मंडावी के अनुशंसा पर नगर पंचायत डौंडीलोहारा से 2करोड़ 68 लाख 83 हजार रुपए के कार्यों के प्रस्ताव तत्काल मंगाए हैं। यह वही प्रस्ताव हैं जिन पर लोकेश्वरी साहू अध्यक्ष सहित कौंसिल के सदस्यों ने पूर्व में मांग करते हुए नगरीय प्रशासन विभाग को प्रस्ताव भेजे थे। लोकेश्वरी साहू ने उप मुख्यमंत्री व नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव और पूर्व सांसद मोहन मंडावी आभार जताते हुए बधाई प्रेषित किया है। ज्ञात हो कि लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा की मांग पर पूर्व सांसद मोहन मंडावी के अनुशंसा से संचालनालय नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा नगर में लाइट एवं पोल विस्तारीकरण कार्य के लिए 2 करोड़ 68 लाख 83 हजार की राशि का प्रस्ताव मंगाया है। जो की आज से दो माह पूर्व शासन को प्रस्ताव भेजने की तैयारी की परिपालन में प्रस्ताव पारित किया जा चुका था। इससे प्रेसिडेंट इन काउंसलिंग सदस्य उपाध्यक्ष विद्या शर्मा सभापति अनीता साहू ममता शर्मा झुमुक लाल कोसमा अशोक चनाप ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्युतीकरण कार्य के दिशा में अध्यक्ष के प्रयास के लिए नगर अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू को बधाई और पूर्व सांसद मोहन मंडावी का स्वीकृति हेतु अनुशंसा के लिए का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।
लोकेश्वरी साहू ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा हमने प्रेसिडेंट इन काउंसलिंग द्वारा प्रस्तावित विद्युत विस्तारीकरण कार्य जो कि पूर्व में नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव और संचालनालय नगरीय प्रशासन विभाग को प्रस्ताव जमा किया जा चुका है। उसी पर संज्ञान लेते हुए अब 2 करोड़ 68 लाख 83 हजार का विधिवत पूर्ण प्रस्ताव शासन द्वारा पुनः मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशोक चौबे नगर पंचायत डौंडीलोहारा मंगाया गया है।
ये कार्य हैं प्रस्तावित
नगर पंचायत से बाजार चौक तक लाइट एवं पोल विस्तारीकरण कार्य, पदम संचेती दुकान इंदिरा मार्केट से पुराना थाना लाइन तक लाइट एवं पोल विस्तारीरण कार्य, पदम संचेती दुकान से पुराना नगर पंचायत तक लाइट एवं पोल विस्तार कार्य, तहसील ऑफिस से जनपद कार्यालय सामुदायिक शौचालय , बलराम गुप्ता घर तक तक लाइट एवं पोल विस्तारीकारण कार्य, ईदगाह से मनोहर साहू घर तक लाइट एवं पोल विस्तारीकरण कार्य, बलराम गुप्ता घर से राजस्व रिकॉर्ड रूम तक लाइट एवं पोल विस्तारीकरण कार्य, स्वामी आत्मानंद एवं कन्या स्कूल से नगर पंचायत एसटीपी प्लांट तक लाइट एवं पोल विस्तारी करण कार्य , वन विभाग नाका संजय नगर से एसटीपी तक पोल एवं लाइट विस्तारीकरण कार्य , निषाद समाज भवन से शिव मंदिर तक पोल एवं लाइट विस्तारीकरण कार्य, प्रकाश शर्मा घर से राजेश कोसमा घर तक पोल लाइट विस्तार कार्य , डॉक्टर बाबू घर से गुरु घासीदास जैतखाम व गुरु दयाल कोसमा घर तक लाइट एवं पोल विस्तारीकरण कार्य, शिक्षक राजेंद्र कुमार देवांगन घर से ऋषि दाउ घर पोल एवं लाइट विस्तार कार्य, बिंदा सोनकर घर से सुंदर सिन्हा घर तक पोल विस्तार कार्य मुकेश राजपूत, आंगनवाड़ी भवन से गुरु दयाल कोसमा घर तक पोल एवं लाइट विस्तार करण कार्य , विवेकानंद चौक से ओसवाल भवन से लाइट एवं पोल विस्तारीकरण कार्य , फूल सिंह घर से वन विभाग लकड़ी टाल तक लाइट एवं पोल विस्तारीकरण कार्य और नगर के विभिन्न वार्डों के ट्यूबलर पोल पर स्ट्रीट लाइट से सौंदर्यकरण कार्य शामिल है। उक्त प्रस्ताव पुनः तत्काल शासन को मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशोक चौबे और सब इंजीनियर उमयंती ठाकुर की सक्रियता के साथ प्रस्ताव संचालनालय नगरीय प्रशासन विभाग को पुनः भेजने के निर्देश नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू द्वारा दिए गए हैं। इसके परिपालन में किसी भी प्रकार की अविलंब ना हो इसका विशेष ध्यान रखते हुए प्रस्ताव जमा किए गए हैं। अति शीघ्र नगरीय निकाय आचार संहिता से पूर्व स्वीकृति मिलने की उम्मीद की जा रही है।