November 24, 2024

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मड़ियाकट्टा बैगलेस पर एनसीसी दिवस मनाया गया

बच्चों ने चित्रकला निबंध लेखन कहानी के माध्यम से एनसीसी के महत्व को जाना

एनसीसी का आदर्श वाक्य- एकता और अनुशासन : दयालूराम पिकेश्वर

बालोद। डौण्डी लोहारा विकास खण्ड आदिवासी वनांचल ग्राम मड़ियाकट्टा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में बैगलेस के अवसर पर एनसीसी दिवस मनाया गया। बच्चों के द्वारा चित्रकला निबंध लेखन कविता कहानी प्रतियोगिता आयोजन किया गया और बच्चें एनसीसी दिवस महत्व को जाना।इस अवसर राज्यपाल पुरुस्कृत प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर ने बच्चों को एनसीसी दिवस के उद्देश्य महत्व कि युवा संगठन के लक्ष्यों और उद्देश्यों को याद करने के लिए एनसीसी दिवस मनाया जाता है। एनसीसी का आदर्श वाक्य- एकता और अनुशासन- छात्रों में कर्तव्य के प्रति समर्पण, अनुशासन और आत्म बलिदान की अवधारणा का विचार पैदा करता है। वर्ष 1948 में स्थापित दुनिया का सबसे बड़ा वर्दीधारी युवा संगठन राष्ट्रीय कैडेट कोर एनसीसी 26 नवंबर 2024 को अपनी 76वीं वर्षगांठ मनाएगा, जो अनुशासन नेतृत्व और अटूट देशभक्ति जैसे मूल सिद्धांतों के साथ युवाओ को प्रशिक्षित करने में एक महत्वपूर्ण अध्याय के प्रतीक को दर्शा रहा है।इस महत्वपूर्ण मील पत्थर के स्मरणोत्सव के अवसर पर रक्षा सचिव ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक न ई दिल्ली में पूरे एनसीसी समुदाय की ओर से शहीद नायको को पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें श्रद्धांजली दी इस अवसर परसराम साहु दीनदयाल अटल सुनिल कुमार अलेन्द्र नारदराम भुआर्य भूमिका मोवाड़े उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page