November 21, 2024

भाजपा जिला महामंत्री राकेश यादव ने पोण्डी सोसाइटी मे धान खरीदी का किया शुभारंभ


बालोद। सेवा सहकारी समिति मर्यादित पोंडी पंजीयन क्रमांक 1088 में आज विधिवत पूजा अर्चना कर धान खरीदी शुभारंभ की गई।
मुख्य अतिथि राकेश यादव जिला भाजपा महामंत्री ने कहा कि किसानों के द्वारा पिछले 6 महीने का मेहनत की एक-एक मूल्य, एक-एक दाने की कीमत देने के लिए माननीय विष्णुदेव सरकार प्रतिबद्ध है प्रदेश के किसानो से किए वादे को पुरा करते हुए गत वर्ष से 16 लाख किवंटल अधिक कुल 160 लाख मिट्रिक टन धान 21 किवंटल प्रति एकड़, 3100 रु मे खरिद रही है जिसका की लाभ सभी किसानों के जीवन मे देखने को मिल रहा है तो वही अपनी मांगो को लेकर समिति के कर्मचारियों के हडताल से मांग पत्र मिलने के 24 घंटे मे ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वेतन में 25% कि वृद्धि करना स्वागत योग्य है श्री यादव ने किसानों से आहवान किया खरिदि मे निर्धारित मापदंडों के आधार पर साफ सुथरा 17% नमी के भितर नमी तक ही धान लावे तो वही धान खरिदि मे लगे कर्मचारियों से कहा कि किसान भाईयो के परिश्रम का फल निर्विवाद रुप पुरि पार्दर्शिता के साथ साथ खरिदे प्रदेश के बट से लगभग एक चौथाई राशि लगभग 32 हजार करोड़ रू प्रदेश के 27 लाख 75 हजार से अधिक किसानों के खाते मे हस्तांतरित होगी अपने करकमलों से इलेक्ट्रॉनिक कांटे की जांच करते हुए पुजा अर्चना करते हुए धान खरिदि का सुभारंभ किया
उस अवसर पर ग्रामीण मंडल महामंत्री दानेश्वर मिश्रा,पार्थ साहू,हेमन्त यादव सरपंच मुरली भुवार्य,द्रोणाचार्य साहू टीकाराम साहू,टोमन साहू,जितेंद्र गुप्ता,कामता साहू,गंगाधर हिरवानी,राजेन्द्र साहू,अरुण साहू, विजय साहू,मानसिंग साहू के साथ-साथ आम किसान एवं समिति प्रबंधक टि एल सारा, ग्रामीण कृर्षि विस्तार अधिकारी सतिश उइके,मनोज साहू,दिनेश साहू ,मोती राम साहू,निर्मल साहू एवं बडी संख्या मे कृषक उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page