शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मड़ियाकट्टा में स्वास्थ्य परीक्षण एवं सिकलिन नेत्र परीक्षण किया गया
बालोद। डौण्डी लोहारा विकास खण्ड के आदिवासी वनांचल ग्राम मड़ियाकट्टा शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। राज्यपाल पुरुस्कृत प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर ने बताया कि विद्यालय में अध्यनरत सभी बच्चों का स्वास्थ्य विभाग चिरायु टीम बी.डौण्डी लोहारा द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। विद्यार्थीयों के स्वास्थ्य की जांच एवं सामान्य बिमारी बुखार सिरदर्द खांसी उल्टी दस्त एनीमिया आयरन बिटामिन की कमी दंतरोग खून की कमी,खाज खुजली पेट के कीड़े टीबी दांतों में बिमारियां उम्र अनुपात में वजन में कमी लम्बाई में कमी से ग्रस्त बच्चों का पता लगाकर उस का उपचार कर दवाई दिया गया ।
सिकलिन जांच में सात वाहक बताया गया जिसे स्वास्थ्य केंद्र में डौण्डी लोहारा संपर्क करने लिए निर्देश दिए गए। उसी तरह नेत्र परीक्षण दृष्टिदोष में सात बच्चों के लिए चश्म बनाकर दिए जाएगा। दो बच्चें को स्वास्थ्य केंद्र आकार पुन: जांच बुलाई गई है।इस अवसर शिक्षक परसराम साहु दीनदयाल अटल सुनिल कुमार अलेन्द्र नारदराम भुआर्य भूमिका मोवाड़े उपस्थित रहे।