November 21, 2024

घर वालों ने मोबाइल नहीं लिया तो आत्मानंद स्कूल बालोद के 12वीं के छात्र ने जहर सेवन कर, कर ली आत्महत्या

बालोद । बालोद ब्लॉक के ग्राम तरौद के 12वीं के छात्र भुनेश्वर कुमार कोसरे ने जहर सेवन कर सिर्फ इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि घर वालों ने उसकी जिद पर मोबाइल लेकर तत्काल नहीं दिया था। युवाओं में बढ़ती मोबाइल की लत भी चिंता का विषय है। ऐसे में यह घटना पालकों को सचेत भी करती है। छात्र की मौत धमतरी की अस्पताल में इलाज के दौरान हुई
धमतरी अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार बालोद से लगे ग्राम तरौद निवासी 12वीं कक्षा के छात्र भुवनेश्वर कुमार कोसरे ने जहर सेवन कर आत्महत्या की है। ऋषि कुमार कोसरे ने पुलिस को बताया कि भुवनेश्वर कुमार कोसरे उसका छोटा भाई है, जो कक्षा 12वीं में आत्मानंद स्कूल बालोद में पढ़ता था बुधवार रात लगभग 10 बजे भुवनेश्वर आज ही अभी मोबाइल खरीदने की जिद करने लगा।पिता ने कहा कि दो-चार दिन बाद खरीद देंगे। यह भी कहा था कि अभी ज्यादा पैसे नहीं है 5000 से 6000 तक का मोबाइल खरीद देंगे लेकिन छात्र 10 से 15000 वाला मोबाइल खरीदने की जिद भी कर रहा था। भुवनेश्वर ने अपने बड़े पिताजी को फोन कर कहा कि मोबाइल नहीं खरीद रहे हैं मैं भाग जाऊंगा, मर जाऊंगा, परिवार वालों को डबल खर्चे में डाल दूंगा। अगले दिन सुबह 9 बजे स्कूल ड्रेस पहन कर वह साइकिल से स्कूल जाने के लिए निकला। गांव के नहर पुलिया के पास बैठा था उसी समय उनके दोस्त वहां आ गए तो भुवनेश्वर बोला पिताजी को फोन लगाओ मैं जहर सेवन कर लिया हूं। उसके दोस्तों ने फोन कर बताया। इलाज के लिए बालोद के जिला अस्पताल ले गए जहां वह खुद तुरंत पहुंचा। वहां से धमतरी डीसीएच अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान 25 अक्टूबर की सुबह 5:30 बजे मौत हो गई।

You cannot copy content of this page