बालोद। बालोद ब्लाक के ग्राम नेवारीकला में स्थित प्राइमरी स्कूल इन दोनों झाड़ियां और गंदगी से पटता नजर आ रहा है। जिससे आसपास दुर्गंध भी उठने लगी है । तो वहीं स्कूली बच्चों को भी परेशानी हो रही है। पर इससे प्रधान पाठक सहित शिक्षकों और शिक्षा विभाग को कोई सरोकार नजर नहीं आ रहा है।
स्कूल परिसर में फैलती गंदगी की जानकारी मिलने पर शुक्रवार को कुछ पालक स्कूल का हाल देखने के लिए पहुंचे थे। तो देखा गया कि शौचालय और आसपास भी काफी गंदगी है तो स्कूल परिसर में कई जगह झाड़ियां उग गई है। स्कूल की सफाई को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। प्रधान पाठक विष्णु राम साहू द्वारा किसी तरह की इस ओर पहल नहीं किए जाने को लेकर पालकों ने नाराजगी जताई तो सफाई की मांग।
यही स्थिति रही गंदगी से तो बच्चों के स्वास्थ्य पर भी खतरा मंडरा सकता है। स्कूल के शौचालय में तो बुरी तरह से गंदगी देखने को मिली। पालक हेमंत साहू, अवध राम साहू, रेख राम सेन, हीरामन निर्मलकर, मुकेश निर्मलकर, अनिल साहू, शेखर साहू, टिकेश साहू आदि ने बताया कि जल्द से जल्द सफाई होनी चाहिए। वरना पालक आंदोलन को मजबूर होंगे। प्रधानपाठक को अपनी जिम्मेदारी से नहीं बचना चाहिए।
स्कूल में बच्चों को स्वच्छता का पाठ तो पढ़ाया जा रहा है पर स्कूल परिसर में ही यह गंदगी देखने को मिल रही है जो काफी निराशाजनक बात है। शिक्षा के मंदिर में इस तरह से गंदगी नहीं होनी चाहिए। स्कूल परिसर में इस तरह से गंदगी का आलम प्रधानपाठक की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े करता है।