November 21, 2024

साइबर शिक्षा फॉर साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम उपरवाह में आयोजित हुआ

राजनांदगांव/बालोद। ग्राम उपरवाह के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उपरवाह में क्विक हिल फाउंडेशन के संपूर्ण तत्वाधान में तथा cyda (सेंटर फॉर यूथ डेवलपमेंट एंड एक्टिविटीज) के सहयोग से शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के साइबर वॉरियर चंद्रप्रकाश साहू और मुकेश साहू के द्वारा साइबर सुरक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे उच्चतर माध्यमिक स्कूल के प्राचार्य श्री के. एल. देशलहरे सर, माध्यमिक स्कूल के प्राचार्य श्री बालाराम साहू सर, माध्यमिक स्कूल के शिक्षक श्री मंडावी सर, ग्राम उपरवाह के सरपंच श्रीमती पुनीता नागेश्वर साहू पत्रकार श्री डोमार साहू एवं स्कूल के 408 छात्र छात्राएं सम्मिलित रहे।
साइबर वॉरियर्स द्वारा छात्र छात्राओं को साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया गया था यह बताया गया कि साइबर अपराध क्या है , कितने प्रकार के होते है , साइबर अपराध से कैसे बचें तथा साइबर क्राइम हो जाने पर 1930 तथा https ://cybercrime.gov.in में शिकायत दर्ज कराएं।
अंत में दोनों साइबर वॉरियर्स को प्राचार्य श्री के. एल. देशलहरे सर के द्वारा मोमेंट्रो देकर सम्मानित किया गया। और आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दिया गया।

You cannot copy content of this page