तरौद स्कूल में मनाया गया “पुलिस स्मृति दिवस” शहीद किशन चुरेंद्र को दी गई श्रद्धांजलि
बालोद। बालोद उप पुलिस महानिरीक्षक (नक्सल अभियान) पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा 21 अक्टूबर 2024 (पुलिस स्मृति दिवस) के अवसर पर छत्तीसगढ़ के शहीद पुलिस जवानों की शहादत को नमन करते हुए उनके द्वारा शिक्षा प्राप्त स्कूल कॉलेज में श्रद्धांजली कार्यक्रम आयोजित कराए जाने हेतु प्राप्त निर्देशानुसार शासकीय हाई स्कूल तरौद जिला बालोद में कार्यक्रम हुआ। जिसमें जुंगेरा ग्राम निवासी शहीद चालक आरक्षक किशन चुरेन्द्र जो कर्तव्य निर्वहन करते हुये वर्ष 2011 में शहीद हो गये थे उन्हे श्रद्धांजलि दी गई। शहीद के संबंध में संक्षिप्त जानकारी देते हुए बच्चों को बताया गया कि शहीद चालक आरक्षक किशन चुरेन्द्र बड़े ही साहसी और मेहनती कर्तव्य निष्ठ थे ।
घटना का विवरण बताते हुए शहीद के बड़े भाई नरेश ठाकुर ने बताया कि उनके छोटे भाई शहीद किशन चुरेंद्र जून 2001 में कटे कल्याण जिला दंतेवाड़ा में नक्सली मुठभेड में शहीद हुए थे। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए विद्यालय प्रभारी प्राचार्य रघुनंदन गंगबोईर ने बताया कि “पुलिस स्मृति दिवस” के अवसर पर स्कूल में शहीद पुलिस जवानों के शहादत को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित कर मौन धारण किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के छात्रा कु योगिता ने सैनिक सम्मान में स्वरचित कविता का वाचन कर एक सैनिक के प्रति घर परिवार एवं समाज की भावनाओं को व्यक्त किया। शिक्षिका कुमारी उत्तरा ठाकुर ने अध्ययनरत् विद्यार्थी को शहीद पुलिस जवान के शहादत एवं सेना में भर्ती होकर देश के गौरव बढ़ाने के लिए किस प्रकार से तैयारी की जा सकती है की जानकारी दिया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त कर्मचारी विद्यार्थी के साथ शहीद किशन चुरेंद्र के तीनों बड़े भाई सहित विद्यालय के सहायक ग्रेड 02 शैलेन्द्र कुमार योगी छात्र प्रतिनिधि युगल किशोर , विवेक साहू ,कुमारी महेश्वरी, कुमारी डेमिन आदि उपस्थित रहे।