A DIGITAL MEDIA

बालोद जिले (छत्तीसगढ़) का विश्वसनीय डिजिटल मीडिया 9755235270/7440235155

Advertisement

मड़ियाकट्टा स्कूल में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में 63 बच्चें शामिल हुए

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा से होगा संस्कार का विकास: दयालूराम पिकेश्वर

बालोद। डौण्डी लोहारा विकास खण्ड आदिवासी वनांचल ग्राम मड़ियाकट्टा स्कूल में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा अंतर्राष्ट्रीय गायत्री परिवार देव संस्कृति विश्व विद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार उत्तराखंड द्वारा संचालित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2024 में मड़ियाकट्टा स्कूल से 63 बच्चें भाग लेकर परीक्षा दिलाई ।कक्षा आठवीं 21सातवीं 16 छठवीं 16 एवं कक्षा पांचवीं 10 बच्चें ने परीक्षा दिलाई। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के उद्देश्य महत्व पर प्रकाश डालते हुए राज्यपाल पुरुस्कृत प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर ने बताए कि इस परीक्षा का उद्देश्य छात्रों को भारतीय संस्कृति मूल्यों रीति रिवाज और नैतिक शिक्षाओं के बारे में जागरूक करना है।

इसका लक्ष्य छात्रों के समग्र मानसिक और चरित्र विकास को शामिल करने के लिए आकैडमिक विकास से हटकर है। यह भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा से होगा संस्कार का विकास। इस परीक्षा में परीक्षार्थियों को वैकल्पिक प्रश्नों के उत्तर देने के लिए ओएमआर सीट दिया गया।इस ओएमआर सीट पर सभी प्रश्नो के जवाब देने है।राज्यपाल पुरुस्कृत प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर ने बताए गए कि प्रश्न पत्र में देश विदेश भारतीय संस्कृति परिवार निर्माण स्वास्थ्य पर्यावरण, महापुरुषों के जीवनी,साहित्य, समान्य ज्ञान और भारतीय इतिहास से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे।इस परीक्षा माध्यम से अन्य प्रतियोगिता परीक्षा ओएमआर सीट भरने में सहायता मिलेगा इस कारण यह भारतीय ज्ञान परीक्षा बच्चों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।इस परीक्षा में सहयोग शिक्षक परसराम साहु दीनदयाल अटल सुनिल कुमार अलेन्द्र नारदराम भुआर्य भुमिका मोवाड़े सहरानी योगदान रहा।

You cannot copy content of this page