November 22, 2024

देवरी क्षेत्र में पकड़ाए जुआ खेलते चार जुआरी

बालोद। थाना देवरी क्षेत्रांर्गत अवैध रूप से जुआ खेलने वालो के विरूद्ध देवरी पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही जारी है। पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद अशोक कुमार जोशी के मार्गदर्शन, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद देवांश राठौर पर्यवेक्षण में जिला बालोद के थाना / चौकी क्षेत्रों में अवैध रूप से जुआ खेलने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर थाना प्रभारी देवरी निरीक्षक डीके कुर्रे के नेतृत्व में साइबर जागरूकता अभियान के तहत गांव गांव जाकर लोगो को पुलिस हेल्प लाईन मो.न. दिया गया था। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आम जनता का पुलिस पर विश्वास बढाने एवं अवैध शराब, जुआ, सट्टा खेलने / बेचने वालो की गुप्त सूचना पुलिस को देने अपील किया गया था। जिसके तहत ग्राम फरदफोड में आम सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने की सूचना प्राप्त होते ही वरिष्ठ अधिकारियो को सूचित कर तत्परता से मौके पर रेड कार्यवाही किया गया है। धारा 3 (2) छ०ग० जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत आरोपी लाकेश कुमार जैन पिता स्व. चंपालाल जैन, राधेश्याम देवांगन पिता रूखम लाल देवांगन, राजेश कुमार साहु पिता थानसिंह साहु और ओमप्रकाश बारले पिता बनऊराम बारले सभी निवासी ग्राम फरदफोड, थाना देवरी को पकड़ा गया। जिनसे नगदी रकम 7000 रूपये, 52 पत्ती ताश जब्त मिला। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी देवरी निरीक्षक डीके कुर्रे थाना स्टाप सउनि गौकरण भण्डारी, प्र.आर. 301 देवेन्द्र साहु, प्र.आर. 1595 प्रेमसागर कवंर, आर. 423 पवन आंनद धीर, आर. 500 योगेन्द्र निर्मलकर, आर. 418 केहर सिंह नेताम, आर. 306 डोमेन्द्र बघेल, आर. 444 जितेन्द्र भण्डारी की विशेष भूमिका रही ।

You cannot copy content of this page