A DIGITAL MEDIA

बालोद जिले (छत्तीसगढ़) का विश्वसनीय डिजिटल मीडिया 9755235270/7440235155

Advertisement

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बालोद के स्काउट गाइड ने गंगा मैया मंदिर झलमला में आयोजित एक दिवसीय सेवा कार्य शिविर में लिया भाग

बालोद। शारदीय नवरात्र के पावन पर्व के अवसर पर छ.ग. के प्रसिद्ध शक्ति पीठ गंगा मैया मन्दिर झलमला जिला बालोद में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बालोद के स्काउट , गाइड ,रोवर्स , रेंजर्स ने जिला मुख्य आयुक्त राकेश यादव ,जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त ( स्काउट)जिला बालोद पीसी मरकले, शाला के प्राचार्य अरुण कुमार साहू के मार्गदर्शन में तथा रोवर स्काउट लीडर नेमसिंह साहू के नेतृत्व में एक दिवसीय सेवा कार्य शिविर में भाग लिया , और हमारा कर्म हो सेवा, हमारा धर्म हो सेवा कथन को चरितार्थ किया, प्रति वर्ष इस शाला के बच्चे नवरात्रि में इस सेवा कार्य में अपनी उपस्थिति प्रदान करते है।
इस एक दिवसीय सेवा शिविर में विभिन्न कार्य जैसे, मन्दिर परिसर की साफ सफाई कर कचरे को कूड़ा दान में इकठ्ठा करना , मन्दिर परिसर से नारियल और अन्य पूजा सामग्री का भंडार गृह तक परिवहन , प्रसाद वितरण में सहयोग, जूता चप्पल घर में सेवा कार्य , रसोई घर में सेवा कार्य , बैठक व्यवस्था में सहयोग आदि सेवा कार्य किए गए। इस सेवा कार्य में डीओसी प्रेमलता चंद्राकार, रोवर लीडर नेमसिंह साहू, रोवर्स स्काउट,लोकेन्द्र,भूपेश,आदर्श, बालकृष्ण, अनुराग,हिमांशु, रेंजर्स डिम्पल, मुस्कान, रूबीना, बरखा, ने अपनी उपस्थिति प्रदान की। इस अवसर पर प्राचार्य अरुण कुमार साहू ने कहा कि स्काउट गाइड, समाज सेवा की भावना से कार्य करता है.
पढ़ाई के साथ साथ सामाजिक दायित्वों के निर्वहन की कला भी सिखाता है। अनुशासित जीवन शैली का दूसरा नाम ही स्काउट है।
रोवर स्काउट लीडर नेमसिंह साहू ने बताया कि स्काउट गाइड, हर जगह सेवा, सहयोग, और समर्पण की भावना से कार्य करता है. स्काउट गाइड, आत्म अनुशासन, समाज सेवा, और देशभक्ति के मूल्यों को विकसित करता है । स्काउट गाइड का आदर्श वाक्य तैयार रहो और रोवर्स रेंजर्स का आदर्श वाक्य ही सेवा (सर्विस) है ।जब भी मौका मिलता है तो इसे वे चरितार्थ करते हैं। सेवा शिविर के इस आयोजन पर जिला संघ सचिव केएल गजेन्द्र, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सीमा साहू , वरिष्ठ स्काउटर वाईपी गांगुली , वरिष्ठ गाइडर मधुमाला कौशल, कमला वर्मा, विकासखंड सचिव गण रूपेन्द्र सिन्हा, सेवाराम प्रेमन, छगन बनसोड़, गायत्री साहू , तनुजा बंजारे, एवम जिला संघ के समस्त पदाधिकारियों, स्काउटर गाइडर ने हर्ष व्यक्त किया हैं।

You cannot copy content of this page