डौण्डी लोहारा। आज जनपद पंचायत डौण्डी लोहारा के ग्राम पंचायत तुमडीकसा के आसरित ग्राम करियाटोला मे अपनी चुनावी घोषाणा को पुरा करने पहुची डौंडी लोहारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक माननी श्रीमती अनीला भेड़िया गॉव के स्कूल अति जर्जर हो चुका था। उसी समस्या को गॉव वाले ने विधायक मोहोदिया को पूर्व मे अवगत कराया गया था l उसी समस्या को देखते हुए शा.प्रा.शाला करियाटोला मे अतरिकत भवन की आज भूमि पूजन किया गया।
ग्राम पंचायत तुमडीकसा के सरपंच श्रीमती उषा पिस्द के द्वारा करियाटोला मे समुदाईक भवन की मांग रखी। और ग्रामीणों और आस पास के लोग अपनी अपनी समस्या को रखे, विधायक ने सभा को संबोधित करते हुए सभी मांगो को बारी बारी से कराने की बात करते हुए। सरपंच को पुराने काम स्वीकृत हुआ है । उसे पुरा कराओ उसके बाद नया कार्य की मांगो को पुरा करने की अस्वासन देते हुए भूमि पूजा किया गया।
जिसमे पूर्व मंडी बोर्ड के अध्यक्ष भोला राम देशमुख,विधायक प्रतनिधि गोविंद चंद्रकार कांग्रेस महिला प्रकोष्ट के प्रदेश सचिव श्रीमती छबिला सिन्हा, उषा पिस्द ग्राम पंचायत तुमडीकसा के सरपंच, उपसरपंच लखन, लाल मंडावी , स्वच्छग्राही लमती के सभी महिलाएं,सभी पंचगण, ग्राम प्रमुख एवं समस्त ग्रामवासी इस मौके पर उपस्थित रहे।