बालोद। श्री गणेश सेवा समिति ग्राम देऊरतराई के तत्वधान दो दिवशीय रामघुनी सम्मेलन का आयोजन रखा गया, जिसमे अनेक झांकी मंडली के द्वारा प्रस्तुति दिया गया जिसमे बालोद जिला रिकाडिंग डांस टीम के सांचलको सम्मान भी किया गया पुरवइया परिवार ग्राम खेरवाही से गोपाल साहु, रंगमया परिवार ग्राम कोडेवा से प्रेम साहू, मोर जाहुरिया परिवार ग्राम आडजाल से ललित पटेल, चंदा के अंजोर परिवार ग्राम चारभांठा से पालेन्द्र सोनवानी, मया के चिन्हा परिवार ग्राम घुमका से विजय प्रजापति, मोर मया के चिरईया ग्राम टेकापार से तेजकुमार सेन, फुलवारी दावना ग्राम तमोरा से धर्मेंद्र गंगबेर, मया के बांधना ग्राम बरही से भूपेंद्र साहू, पहुना परिवार ग्राम निपानी से अरुण कुमार, सरोवर परिवार ग्राम खाल्लारी से बिसेन्द कुमार, रंग लहर परिवार ग्राम खाल्लारी से नरेन्द्र निषाद, इस सभी रिकाडिंग डांस परिवार के संचालकों का सम्मान किया गया।