भोजली और बाजे गाजे के साथ सरस्वती शिशु मंदिर परिवार ने किया गणेश का विसर्जन

बालोद। बालोद ब्लाक के ग्राम जगन्नाथपुर में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय परिवार द्वारा भी स्कूल में गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई थी। जिसे खास तरीके से बुधवार को विसर्जित किया गया। दरअसल में यहां गणेश प्रतिमा के साथ-साथ स्कूल में भोजली भी बोया गया था। जिसका विसर्जन प्रतिमा के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा सभी बच्चों और स्टाफ ने मिलकर भोजली विसर्जन यात्रा की अगुवाई के साथ प्रतिमा विसर्जित की। बाजे गाजे और भोजली सहित गणेश सेवा गीतों के साथ स्टाफ और बच्चों ने गली का भ्रमण किया और अंत में नया तालाब पहुंचकर प्रतिमा और भोजली का विसर्जन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रधानाचार्य ताराचंद साहू, स्टाफ खेमिन साहू, रेख लाल देशमुख, धनंजय साहू, रीना देशलहरे, लक्ष्मी साहू, चैन कुमारी नेताम, माधुरी यादव, रितु पिस्दा, त्रिवेणी दुबे, भावना सुनहरे, नुमेश्वरी विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page