यूथ कांग्रेस का हल्ला बोल: डेंगू, डायरिया के मुद्दे पर पीएचई और स्वास्थ्य विभाग को घेरा, सांकेतिक शव रख किया दफ्तर के सामने प्रदर्शन
बालोद। बालोद जिले में गंदे पानी से डेंगू, डायरिया की समस्या के खिलाफ शुक्रवार को बालोद जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रशांत बोकडे के नेतृत्व में पीएचई कार्यालय का घेराव कर गंदे पानी को भेंट कर तालाबंदी की और युवा कांग्रेस की मांग की। जल्द से जल्द गंदे पानी से आम जनता को निजात दिलाई जाये वरना भविष्य में युवा कांग्रेस बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा । इसी क्रम में आगे सोई हुई स्वास्थ्य विभाग को जगाने बालोद युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, जिसमे जिला चिकित्सा अधिकारी ऑफिस के सामने सांकेतिक शव को रख स्वास्थ्य विभाग के सामने प्रदर्शन किया गया। जिले में व्याप्त डेंगू डायरिया से हज़ारो जनता ग्रसित है लेकिन स्वास्थ्य विभाग और जिम्मेदार अधिकारी सोये हुए है। स्वास्थ्य विभाग के सामने बैठकर लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर अपनी मांगो को रखा गया। अध्यक्ष प्रशांत बोकडे ने कहा कि जिस प्रकार स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था दिनो दिन बिगड़ रही है, उसके खिलाफ भविष्य में युवा कांग्रेस स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ लगातार लड़ाई जारी रखेगी| अगर लचर स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो आने वाले दिनों में बड़ा प्रदर्शन करेगी।
प्रदर्शन में शहर अध्यक्ष साजन पटेल, जिला युवा कांग्रेस के प्रशासनिक महामंत्री आदित्य दुबे, विधान सभा अध्यक्ष संदीप साहू, उपाध्यक्ष दीपक सानू पाल, प्रवीण साहु, ब्लॉक अध्यक्ष मोहनिश पारकर, फरहान खान, शावेश , नोमेश रामटेके, आर्यन उके, राहुलकुमार, उपसरपंच गौतम मारकंडे, रोशन साहु, तमेश साहु, हिमांशू सोनी सहित सभी युवा कांग्रेस के साथी शामिल थे।