November 22, 2024

खतरनाक तरीके से स्पीड बाईक चलाना महंगा पड़ा बालोद के इस युवक को,एसडीओपी बालोद और थाना प्रभारी बालोद ने काटा 6400 रू का चालान

पुलिस ने की अपील: खुद सुरक्षित रहे व दुसरे की सुरक्षा का भी ध्यान रखे

बालोद। बालोद पुलिस ने एक तेज रफ्तार बाइक दौड़ाने वाले युवक को सबक सिखाते हुए 6400 रुपए का चालान काटा है। जो खतरनाक तरीके से बाइक चलाकर खुद के साथ दूसरों के भी जीवन को खतरे में डाल रहा था। पुलिस पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग, पुलिस अधीक्षक बालोद एस.आर.भगत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अषोक कुमार जोशी, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद देवांष सिंह राठौर एवं थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय के द्वारा लगातार खतरनाक ढ़ग से बाईक चलाने वाले पर शिकायत मिलने पर यह कार्रवाई की गई । खतरनाक ढ़ग से बाईक चलाने वाले सौरभ यादव उम्र 22 साल, निवासी बालोद के विरूद्व 6400 रू का चालानी कार्रवाई की गई। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। साथ ही बालोद पुलिस ने सभी से अपील की है कि मोडीफाईड वाहन व ओवर स्पीड खतरनाक ढ़ग से वाहन न चलावे, यातायात नियमों का पालन करे।

You cannot copy content of this page