Mon. Sep 16th, 2024

कुँवर लाल निवेन्द्र सिंह टेकाम के प्रयास से पटृटा व प्रधानमंत्री आवास की मांग को लेकर अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक एवं एसडीएम ने जन चौपाल लगाकर सुनी वार्डवासियों की बात

डौंडीलोहारा। :पटृटा व प्रधानमंत्री आवास की मांग पर नागरिक हित को ध्यान में रखते हुए पिड़ित नगरवासियों के आग्रह पर जनप्रतिनिधियों की मांग व युवराज लाल निवेन्द सिंह टेकाम के प्रयास पर अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक बालोद ने अपने अधीनस्थ राजस्व अधिकारियों के साथ नगर पंचायत डौंडीलोहारा वार्ड क्रमांक 10, 11, 12, 13 शासकीय भूमि का निरीक्षण किया।

शहर अध्यक्ष गोपी साहू ने जिला और तहसील प्रशासन एवं सभी जनप्रतिनिधियों का आभार जताते हुए आगे कहा लोगों को न्याय मिलना चाहिए। नागरिक हित में निर्णय हो और लोगों को पटृटा और प्रधानमंत्री आवास मिले। यही नगर वासियों की मांग है। हम चाहते हैं कि शासन प्रशासन जल्द मांग पूरी करे। अपर कलेक्टर राजस्व चंद्रकांत कौशिक ने डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के युवराज लाल निवेंद्र सिंह टेकाम भाजपा नेता की उपस्थिति में युवा नेता गोपी साहू के अगुवाई में झिटी डोंगरी के भौगोलिक स्थिति का निरीक्षण किया ताकि नगर के पिड़ित हितग्राहियों की वर्षों पुरानी मालिकाना हक में पट्टा और प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिल सके। इसके लिए स्थल का परीक्षण करते हुए समस्या का समाधान करने का निर्देश अपने आला अधिकारियों को दिए।

जिसमें अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक के साथ लाल निवेन्द टेकाम, एसडीएम शिवनाथ बघेल , डौंडीलोहारा नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू, तहसीलदार गोविंद सिंन्हा, जनप्रतिनिधियों में विद्या शर्मा, वार्ड पार्षद एवं उपाध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा, नायब तहसीलदार, युवा भाजपा नेता निखिल शर्मा, हरीश बर्मन सभापति झुमुक लाल कोसमा पटवारी मालेकर, पार्षद दशोदा भुआर्य विकास सोनी स्टेनो अपर कलेक्टर ,कोटवार विश्वजीत के साथ-साथ पिड़ित नगरवासियों में सैकड़ो लोग कब्जा स्थल पर उपस्थित रहे। जिसमें पिड़ित हितग्राहियों में अनीता सोनी विनोद यादव अशोक भोज सिन्हा बुधवार सिंह अमर सिंह राय सिंह देवांगन रोहित कतलम प्रतिमा यादव अंजलि निषाद सूर्य मरकाम शंकर मंडावी रेखा निषाद लोकेश्वरी सेन जैसे कई पीड़ित हितग्राही शामिल रहे। सभी ने पट्टा और प्रधानमंत्री आवास देने की मांग दोहराई। जिसमें अपर कलेक्टर और युवराज निवेन्द सिंह एवं नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू द्वारा नागरिक हित में निर्णय लेने की बात कही गई।

Related Post

You cannot copy content of this page