शासकीय नेमीचंद जैन महाविद्यालय के नवनिर्वाचित जनभागीदारी अध्यक्ष का छात्रों ने श्रीफल देकर किया स्वागत
बालोद। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शासकीय नेमीचंद जैन महाविद्यालय में ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया । जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अरुण कुमार व्ही एवं महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं छात्र उपस्थित हुए। इस अवसर पर महाविद्यालय के नवनिर्वाचित जन भागीदारी अध्यक्ष श्री भूपेंद्र छतवाल को महाविद्यालय एनएसएस के वरिष्ठ स्वयंसेविका एवं सामाजिक कार्यकर्ता कल्पना बम्बोड़े द्वारा श्रीफल देकर स्वागत किया गया । इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेविका आंचल मेश्राम प्रिया दुग्गा , दुर्गा, एवं अन्य छात्र उपस्थित रहे।