डौंडी लोहारा में हुआ आई.सी.टी. डिजिटल प्रशिक्षण, शिक्षक होंगे ऑनलाइन टीचिंग में पारंगत

डौंडी लोहारा। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डौंडी लोहारा में आज विगत वर्षों की भांति आई.सी.टी. डिजिटल प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ जिसके मुख्य प्रशिक्षक हरीश कुमार सिन्हा कंप्यूटर शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डौंडी लोहारा, डोमेश्वर साहू शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोलझर थे ।इस प्रशिक्षण में लगभग 40प्रशिक्षकों ने भाग लिया ।प्रशिक्षकों द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से किसी विषय वस्तु को छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन के माध्यम से कैसा प्रस्तुत किया जा सकता है की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त ऑफलाइन में किस प्रकार से किसी विषय वस्तु को प्रस्तुत कर सकते हैं का भी प्रशिक्षण दिया गया।इस अवसर पर डॉक्टर बी. एल. साहसी (व्याख्याता) ने कहा कि -डिजिटल ट्रेनिंग के दौरान लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम के संबंध में विशेष जानकारी दी गई जो -आज के प्रशिक्षण का मुख्य बिंदु रहा है।राजेंद्र देवांगन व्याख्याता ने कहा कि- प्रशिक्षण का उद्देश्य होता है कि -किसी विषय वस्तु की विशेष जानकारी होता है, मेरा अनुभव रहा है कि कैसा भी प्रशिक्षण क्यों ना हो ,लाभ अवश्य मिलता है।

इस दौरान मुख्य रूप से अखिलेश साहू (व्याख्याता), श्रीमती प्रीति साहू (व्याख्याता) ,हेमलाल देवांगन (व्याख्याता ),भूपेंद्र सिंह (व्याख्याता ),जगदीश राम निरोटी (व्याख्याता), श्रीमती रीता चौरसिया (व्याख्याता), देवेंद्र कुमार निषाद( व्याख्याता), उमेश मरकाम( व्याख्याता), लिखमी चंद सार्वा (व्याख्याता) लक्ष्मी चंद सोनवानी (व्याख्याता) पुनीत राम ( व्याख्याता) राजू लाल देशमुख (व्याख्याता) डॉक्टर साहसी एवं राजेन्द्र देवांगन व्याख्याता आदि उपस्थित थे ।अंत में हरिश सिन्हा ने कहा कि -हमारा उद्देश्य इस प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षकों को प्रोजेक्टर की अधिक से अधिक जानकारी देना है ताकि शिक्षक गण अच्छे ढंग से छात्र-छात्राओं को इसकी जानकारी दे सके। यह प्रशिक्षण प्रत्येक शनिवार को 10 से 4:00 बजे तक होना है जिसमें प्रत्येक विद्यालय के हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी की व्याख्याता को प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है, ताकि वह अच्छे ढंग से प्रोजेक्टर का उपयोग करते हुए छात्र-छात्राओं को किसी टॉपिक की जानकारी दे सके।

You cannot copy content of this page