Mon. Sep 16th, 2024

दलदल से बदहाल हुई लमती की गलियां, ग्रामीणों सहित स्कूली बच्चों का चलना मुश्किल, नाली भी बनी तो अधूरी

बालोद। डौंडीलोहारा ब्लॉक के
ग्राम लमती के मुख्य मार्ग से अडमागोन्दी पहुँच मार्ग इन दिनों बदहाल है। ग्रामीणों ने बताया 2023-24 में इस रोड का निर्माण हुआ था। जिसमे ग्राम लमती और तुएगोंदी के गॉव के गली से गुजर कर जाती है। रोड में गॉव के अंदर पानी निकासी के लिए नाली बनाया गया है ,वह आधा अधूरी बना है। नालियों मे ढकने के लिए कोई सुविधा नही बनाया गया है। गांव में नाली है ,उसमे गांव के छोटे छोटे बच्चे खेलते खेलते गिर भी जाते हैं। बरसात में बड़ी घटना बच्चों के साथ हो सकता है। इस प्रकार से पीडब्ल्यूडी के द्वारा आधा अधूरा काम किया गया। साथ में गली ,चौक ,वार्ड से रास्ते आने जाने की रास्ते को भी कोई मुरूम, गिट्टी नही डाला गया है। जिसके कारण ग्राम के लोगो को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है।

Related Post

You cannot copy content of this page